नई दिल्ली : यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भारत आने वाले लोगों को लेकर केंद्र ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. इस बारे में भारत सरकार ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और सिंगापुर सहित यूरोप के कई ऐसे देश हैं जहां से आए यात्रियों को भारत आगमन पर कोरोना प्रोटोकाल के अतिरिक्त उपायों का पालन करना होगा. इसके साथ ही भारत आगमन पर इन देशों से आए यात्रियों का कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा.
बता दें कि सरकार द्वारा समीक्षा किए गए जाने के बाद 13 नवंबर को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए थे. इसके तहत 10 देशों को सूची में शामिल किया गया है जहां से यात्रियों को भारत आगमन के बाद कोरोना टेस्ट के साथ ही अतिरिक्त उपायों का पालन करना होगा.
इनमें ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और सिंगापुर सहित देशों को जोखिम में श्रेणी में रखा गया है.
(अपडेट जारी है)