दिफू : असम के कार्बी आंगलोंग जिले में लगभग 1.3 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट की कथित तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, रविवार तड़के दिल्लई इलाके में मणिपुर की तरफ से आ रही एक बस की जांच के दौरान तस्करी का सामान जब्त किया गया. उन्होंने बताया, 'एक गुप्त सूचना के आधार पर हमने वाहन की तलाशी ली। वहां से हमने 1.3 करोड़ रुपये मूल्य के 2.323 किलोग्राम वजन के सोने के 14 बिस्कुट बरामद किए.'
अधिकारी के मुताबिक, दोनों व्यक्तियों ने अपने जूतों में सोने के बिस्कुट छिपाए थे. उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(पीटीआई-भाषा)