पुत्थुर : दक्षिण कर्नाटक जिले के पुत्थुर तालुक के पल्टडी गांव में एक स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. कारण यह बताया जा रहा है कि उसने चेहरे पर मुंहासे होने के कारण आत्महत्या कर ली. यह लड़की केयूर कर्नाटक पब्लिक स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा थी. मृतका दिव्या पुत्तुर तालुक के पलथडी गांव के नैरोल्टडक्का राम की बेटी थी जिसने यह आत्मघाती कदम लठाया.
पढ़ें-न्यू ईयर पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए छीना मोबाइल, पकड़े गए नाबालिग
मुंहासों से परेशान, रहती थी अलग-थलग
जानकारी के अनुसार उसने अपने घर के पास एक शॉल से लटककर आत्महत्या की. काफी दिनों से स्कूल भी बंद था और दिव्या किसी के घर भी नहीं जा रही थी. वह रिश्तेदारों से भी दूर रहती थी. जब स्कूल शुरू होने का समय आया तो वह इस बात को लेकर परेशान हो गई कि कैसे मुंहासों से भरे चेहरे के साथ स्कूल जाएगी.