ETV Bharat / bharat

राकेश टिकैत का बयान, MP में लूटी जा रही किसानों की जमीनें, अडानी पर साधा निशाना

किसान नेता राकेश टिकैत आज संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने फरवरी और मार्च में बड़ी पंचायतें होने का ऐलान किया है. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने सरकार, धर्मगुरुओं और उद्योगपती अडानी पर भी निशाना साधा है.

Kisan leader Rakesh Tikait
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 5:40 PM IST

किसान नेता राकेश टिकैत

जबलपुर। चुनावी साल में किसान मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के लिए आफत साबित हो सकते हैं. जबलपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि किसानों के मुद्दों पर फरवरी और मार्च में बड़ी पंचायतें होने वाली है. जिसमें तय किया जाएगा कि किसानों के मुद्दों पर किस तरह के आंदोलन का आगाज करना है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि मध्य प्रदेश में 24 फरवरी को रीवा में भी बड़ी पंचायत होगी. जिसमें प्रदेश में बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में अवैध सरकार चल रही है. एमएसपी गारंटी कानून, जमीनों के अधिग्रहण नहरों के रखरखाव और सिंचाई की व्यवस्था सहित अनेक मुद्दों पर राकेश टिकैत ने सरकार की नीतियों को जमकर आड़े हाथों लिया.

बैतूल में केंद्र सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, बोले- केंद्र सरकार के खिलाफ किया जाएगा बड़ा आंदोलन

किसान की जमीन लूटने का षड़यंत्र: राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि किसानों की खरीदी के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. राकेश टिकैत ने एक बार फिर साफ किया है कि एमएसपी गारंटी कानून से कम कोई समझौता नहीं किया जाएगा, क्योंकि जब तक देश में एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनेगा, तब तक किसानों का कोई फायदा नहीं होने वाला है. उद्योगपति अडानी पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि देश में किसानों की जमीनें लेकर जिस तादाद में गोदामों का निर्माण हो रहा है, उससे किसानों का नुकसान होगा. मध्यप्रदेश में किसानों से हो रहे जमीनों के अधिग्रहण के मुद्दे पर भी किसान नेता राकेश टिकैत ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में किसानों की जमीनें लूटने का बड़ा षड्यंत्र चल रहा है. किसान को रेट कम दिया जा रहा है, जबकि सर्किल रेट का 4 गुना दिया जाना चाहिए. उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट जब तक लागू नहीं होगी, तब तक किसानों का कोई फायदा नहीं है. लिहाजा किसानों के हितों को देखते हुए बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है.

किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने की तैयारी में एमपी पुलिस!

कई मुद्दों पर बोले राकेश टिकैत: किसान नेता राकेश टिकैत ने देश में नागपुर की पॉलिसी चलने का भी खुलकर आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि सरकारें जातिगत किसान संगठन बनाने के एजेंडे पर काम कर रही है जो सिर्फ सरकार के इशारे पर काम करेंगे. हिंदू धर्म गुरुओं पर भी राकेश टिकैत ने अपना नजरिया साफ करते हुए हाल ही में चर्चाओं में आए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश में बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं, लिहाजा ऐसे धर्मगुरु इन समस्याओं का हल बताएं. सीबीआई और अदालतों में लंबे समय से मुकदमे लंबित पड़े हैं, ऐसे में धर्मगुरु इन मुकदमों को जल्द हल करवाएं. किसान नेता राकेश टिकैत ने 10 साल और 15 साल पुराने पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को चलन से बाहर करने के सरकार के फैसले को भी कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा है कि इस तरह के फैसलों से किसान और आम लोगों की मुसीबतें बढेंगी और उन्हें फिर जुर्माना तो भरना ही पड़ेगा. साथ ही उन्हें अपनी गाड़ियों से भी हाथ धोना पड़ेगा.

किसान नेता राकेश टिकैत

जबलपुर। चुनावी साल में किसान मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के लिए आफत साबित हो सकते हैं. जबलपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि किसानों के मुद्दों पर फरवरी और मार्च में बड़ी पंचायतें होने वाली है. जिसमें तय किया जाएगा कि किसानों के मुद्दों पर किस तरह के आंदोलन का आगाज करना है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि मध्य प्रदेश में 24 फरवरी को रीवा में भी बड़ी पंचायत होगी. जिसमें प्रदेश में बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में अवैध सरकार चल रही है. एमएसपी गारंटी कानून, जमीनों के अधिग्रहण नहरों के रखरखाव और सिंचाई की व्यवस्था सहित अनेक मुद्दों पर राकेश टिकैत ने सरकार की नीतियों को जमकर आड़े हाथों लिया.

बैतूल में केंद्र सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, बोले- केंद्र सरकार के खिलाफ किया जाएगा बड़ा आंदोलन

किसान की जमीन लूटने का षड़यंत्र: राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि किसानों की खरीदी के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. राकेश टिकैत ने एक बार फिर साफ किया है कि एमएसपी गारंटी कानून से कम कोई समझौता नहीं किया जाएगा, क्योंकि जब तक देश में एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनेगा, तब तक किसानों का कोई फायदा नहीं होने वाला है. उद्योगपति अडानी पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि देश में किसानों की जमीनें लेकर जिस तादाद में गोदामों का निर्माण हो रहा है, उससे किसानों का नुकसान होगा. मध्यप्रदेश में किसानों से हो रहे जमीनों के अधिग्रहण के मुद्दे पर भी किसान नेता राकेश टिकैत ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में किसानों की जमीनें लूटने का बड़ा षड्यंत्र चल रहा है. किसान को रेट कम दिया जा रहा है, जबकि सर्किल रेट का 4 गुना दिया जाना चाहिए. उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट जब तक लागू नहीं होगी, तब तक किसानों का कोई फायदा नहीं है. लिहाजा किसानों के हितों को देखते हुए बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है.

किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करने की तैयारी में एमपी पुलिस!

कई मुद्दों पर बोले राकेश टिकैत: किसान नेता राकेश टिकैत ने देश में नागपुर की पॉलिसी चलने का भी खुलकर आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि सरकारें जातिगत किसान संगठन बनाने के एजेंडे पर काम कर रही है जो सिर्फ सरकार के इशारे पर काम करेंगे. हिंदू धर्म गुरुओं पर भी राकेश टिकैत ने अपना नजरिया साफ करते हुए हाल ही में चर्चाओं में आए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश में बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं, लिहाजा ऐसे धर्मगुरु इन समस्याओं का हल बताएं. सीबीआई और अदालतों में लंबे समय से मुकदमे लंबित पड़े हैं, ऐसे में धर्मगुरु इन मुकदमों को जल्द हल करवाएं. किसान नेता राकेश टिकैत ने 10 साल और 15 साल पुराने पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को चलन से बाहर करने के सरकार के फैसले को भी कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा है कि इस तरह के फैसलों से किसान और आम लोगों की मुसीबतें बढेंगी और उन्हें फिर जुर्माना तो भरना ही पड़ेगा. साथ ही उन्हें अपनी गाड़ियों से भी हाथ धोना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.