भोपाल। बुधवार को जयवर्धन सिंह ने सिंधिया को पनौती बताते हुआ कहा था कि ये अच्छा हुआ कि कांग्रेस की पनौती अब बीजेपी में चली गई. इसके एक दिन बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सोशल मीडिया की जरिए सिंधिया को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सिंधिया को मोदी के महाकाल मंदिर के दौरे पर और राहुल गांधी महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए दिखाया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है और..महाराज लापता हो गए देखते देखते. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब रिट्वीट किया जा रहा है.
-
महाराज लापता हो गए देखते देखते। pic.twitter.com/6UtIx8ZZ8r
— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महाराज लापता हो गए देखते देखते। pic.twitter.com/6UtIx8ZZ8r
— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) October 12, 2022महाराज लापता हो गए देखते देखते। pic.twitter.com/6UtIx8ZZ8r
— Nitin Agarwal (@nitinagarwalINC) October 12, 2022
शेयर किया 14 सेकेंड का वीडियो: शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने इस 14 सेकंड के इस वीडियो को शेयर किया. इस वीडियो को कांग्रेस के सोशल मीडिया के संयोजक और राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन अग्रवाल ने शेयर किया था. 14 सेकंड के इस वीडियो को दो क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है. एक हिस्से में उस बात का जिक्र है जब राहुल गांधी उज्जैन आए थे. इस क्लिप में सिंधिया महाकाल मंदिर के गर्भगृह में राहुल के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं. दूसरा वीडियो क्लिप उस वक्त का है जब 11 अक्टूबर मंगलवार को पीएम मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करने के लिए उज्जैन पहुंचे थे. इस वीडियो में मोदी महाकाल मंदिर के गर्भग्रह में बैठकर पूजा कर रहे हैं जबकि सिंधिया गर्भग्रह के बाहर पीएम के पीछे बैठे हुए हैं. वीडियो शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा है महाराज लापता हो गए देखते देखते.
जयवर्धन सिंह ने कहा था- 'पनौती' इससे पहले बुधवार को भोपाल में ही कांग्रेस के एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी बगैर नाम लिए सिंधिया पर टिप्पणी की थी. जयवर्धन सिंह ने सिंधिया को पनौती बताया था उन्होंने कहा था, 'ग्वालियर की पनौती' भाजपा में चली गई, इसलिए 57 साल बाद ग्वालियर में कांग्रेस का मेयर बना है.