उज्जैन। सोमवार को 3 भारतीय क्रिकेटर महाकालेश्वर मंदिर की होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल का आशिर्वाद लिया (Suryakumar Yadav in Mahakal Mandir). टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और बॉलर कुलदीप यादव व साथ में वाशिंगटन सुंदर ने नंदी हाल में आम श्रद्धालुओं के साथ बैठकर बाबा महाकाल की भस्मारती की. भस्मारती के समय तीनों खिलाड़ियों ने नंदीहाल में बैठकर भस्मारती देखी और तीनों खिलाड़ियों ने गर्भगृह में जाकर धोती और शाल पहनकर महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन कर आशीर्वाद लिया. तीनों खिलाड़ियों के साथ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी थे.
पंत के स्वस्थ होने की कामना: इंदौर में 2 दिन बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच है. ठीक इससे पहले टीम इंडिया के टीम खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर दर्शन किए. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर तीनों ने सुबह होने वाली आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. आसपास बैठे श्रद्धालुओं को यह भी पता नहीं था कि यह टीम इंडिया के क्रिकेटर हैं. सूर्यकुमार यादव ने भगवान महाकाल से अपने साथी ऋषभ पंत की स्वस्थ होने की कामना की है.
बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए बीजेपी सांसद गौतम गम्भीर, आम आदमी पार्टी को लेकर कही बड़ी बात
होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा वनडे: महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के बाद क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से चर्चा की और कहा कि ''महाकालेश्वर मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा और अपने क्रिकेटर भाई ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना की है कि वह जल्दी स्वस्थ हो''. इंदौर में 2 दिन बाद भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मैच है. जिसको लेकर टीम इंडिया की पूरी तैयारियां हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मैच 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.