नई दिल्ली : कोरोना टीके की एहतियाती खुराक (तीसरी डोज) (covid vaccine precaution dose) पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को एहतियाती खुराक लेते समय डॉक्टर से कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने/प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज में सह-रुग्णता वाले लोगों (co-morbidities) को भी रियायत मिलेगी. मंत्रालय ने कहा कि एहतियाती खुराक के लिए इन लोगों को भी डॉक्टर का कोई प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि चुनाव वाले राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLWs) की श्रेणी में शामिल किया जाएगा. मंत्रालय के मुताबिक फ्रंटलाइन व्यक्तियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एहतियाती खुराक लेने का निर्णय लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें.
यह भी पढ़ें- CORBEVAX और COVOVAX के आपात उपयोग का रास्ता साफ, Molnupiravir को भी मंजूरी
(एएनआई)