भोपाल : राजधानी की वनिशा पाठक ने सीबीएसई 10th एग्जाम में 99.8% हासिल किए हैं. इससे भी बड़ी बात यह है कि इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को कोविड में खो दिया. वनिशा बताती हैं कि जब उनके माता-पिता अस्पताल में भर्ती थे, उस दौरान भी वे एग्जाम की तैयारी कर रही थी. बेटी ने पिता से किए वादे को निभाने के लिए खूब मेहनत की और टॉप रैंकिंग में स्थान बनाया. फिलहाल, वनिशा अपने छोटे भाई के साथ मामा के घर में रह रही हैं.
अनाथ होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला
मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर में कई परिवारों ने अपनों को खो दिया, जिसका दर्द आज भी लोगों के जहन में जिंदा है, लेकिन बेटी वनिशा ने कोरोना के आगे हार नहीं मानी और दसवीं के सीबीएसई एग्जाम में 99.8% हासिल कर एक मिसाल पेश की है. दरअसल, जब वनिशा दसवीं सीबीएसई बोर्ड की तैयारी कर रही थी, उसी दौरान उनके माता-पिता सीमा पाठक और जितेंद्र पाठक अप्रैल में कोरोना संक्रमित हो गए थे. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घर में एक छोटे भाई के साथ रहने वाली वनिशा इस दौरान बेहद परेशान हो गईं. सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसने मई के पहले सप्ताह में ही अपने माता-पिता को खो दिया. इस बड़े झटके के बाद भी वनिशा ने हार नहीं मानी और माता-पिता के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की.
पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में दाखिला