ETV Bharat / bharat

महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन - ed raid national herald

कांग्रेस शुक्रवार को महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. सभी सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करेंगे. अभी से ही कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है.

congress protest
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:02 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसको लेकर एक दिन पहले से ही कार्यकर्ताओ का जमावड़ा पार्टी मुख्यालय में लग गया है. वहीं कार्यकतार्ओं के रात में सोने के लिए कांग्रेस मुख्यालय के कमरों के अलावा टेंट लगा दिया गया है. तकिया, गद्दे, चादर, बेड, कूलर, पंखों का बाकायदा इंतजाम किया गया है.

पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता दो तरफा प्रदर्शन करेंगे जिसमें पहला तय कार्यक्रम के तहत सभी सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करेंगे, इससे पहले संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे. कांग्रेस नेताओं के अनुसार, हम राष्ट्रपति से मुलाकात कर हालातों को बताएंगे.

दूसरी तरफ से कांग्रेस के बाकी महासचिव, प्रभारी और कार्यकर्ताओं का एक जत्था प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने निकलेगा, प्रदर्शन में राहुल-प्रियंका भी शामिल होंगे. हालांकि कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर इलाके में धारा 144 लागू है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि, जनता से जुड़े इन मुद्दों के लिए वो कार्यक्रम जरूर करेगी. इसके अलावा कांग्रेस ने राज्यों में राजभवन घेराव के कार्यक्रम का भी ऐलान किया है, तो वहीं जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में भी पार्टी प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढे़ं : संसद सत्र के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी का समन, पार्टी ने कहा- नहीं डरेंगे

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगी जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसको लेकर एक दिन पहले से ही कार्यकर्ताओ का जमावड़ा पार्टी मुख्यालय में लग गया है. वहीं कार्यकतार्ओं के रात में सोने के लिए कांग्रेस मुख्यालय के कमरों के अलावा टेंट लगा दिया गया है. तकिया, गद्दे, चादर, बेड, कूलर, पंखों का बाकायदा इंतजाम किया गया है.

पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता दो तरफा प्रदर्शन करेंगे जिसमें पहला तय कार्यक्रम के तहत सभी सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करेंगे, इससे पहले संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे. कांग्रेस नेताओं के अनुसार, हम राष्ट्रपति से मुलाकात कर हालातों को बताएंगे.

दूसरी तरफ से कांग्रेस के बाकी महासचिव, प्रभारी और कार्यकर्ताओं का एक जत्था प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने निकलेगा, प्रदर्शन में राहुल-प्रियंका भी शामिल होंगे. हालांकि कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर इलाके में धारा 144 लागू है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि, जनता से जुड़े इन मुद्दों के लिए वो कार्यक्रम जरूर करेगी. इसके अलावा कांग्रेस ने राज्यों में राजभवन घेराव के कार्यक्रम का भी ऐलान किया है, तो वहीं जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में भी पार्टी प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढे़ं : संसद सत्र के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी का समन, पार्टी ने कहा- नहीं डरेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.