ETV Bharat / bharat

कांग्रेस MLA फूल सिंह बरैया पहुंचे राजभवन, सांकेतिक मुंह किया काला, दिग्विजय भी रहे मौजूद - फूल सिंह बरैया ने सांकेतिक मुंह काला किया

Baraiya Black His Face as Symbol: मध्य प्रदेश में अपने बयान के मुताबिक कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक फूल सिंह बरैया राजभवन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे. बता दें फूल सिंह बरैया ने बीजेपी की 50 सीट न आने पर मुंह काला करने की बात कही थी.

Baraiya black his face as symbol
फूल सिंह बरैया ने किया मुंह काला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 4:02 PM IST

फूल सिंह बरैया ने सांकेतिक मुंह किया काला

भोपाल। देश में साल 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों ने सभी का चौंका दिया है. तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. वहीं एमपी में तो बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीती है, लेकिन बीजेपी की जीत कांग्रेस विधायक के लिए मुश्किल का सबब बन गई है. इसकी वजह भी कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया खुद ही हैं, जो बयान देकर फंस गए. अपने कहे मुताबिक फूल सिंह बरैया 7 दिसंबर यानि की आज राजभवन अपना मुंह काला करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम दिग्गविजय सिंह और कई समर्थक मौजूद रहे.

सांकेतिक मुंह किया काला: फूल सिंह बरैया को राज भवन जाने से रोका दिया गया. बताया जा रहा है कि भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस ने फूल सिंह बरैया, समर्थकों और दिग्विजय सिंह को रोक लिया. वहीं इस दौरान फूल सिंह बरैया ने अपना पूरा मुंह तो काला नहीं किया. फूल सिंह बरैया ने सांकेतिक तौर पर काला टीका लगाया. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस विधायक बरैया को काला टीका लगाया. साथ पूर्व सीएम ने कहा कि 'वैलेट पेपर पर हम जीते हैं. ईवीएम में हारे हैं. इसलिए हम ईवीएम का मुंह काला करेंगे, लेकिन हम वचन के पक्के हैं, इसलिए बरैया जी को काला टीका लगाकर अपना वचन निभाएंगे.'

6 दिसंबर को समर्थक ने किया मुंह काला: बता दें इससे पहले 6 दिसंबर यानि की बुधवार को फूल सिंह बरैया एक समर्थक ने ग्वालियर में अपना मुंह काला किया है. मुंह काला करने के बाद कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने अपने नेता से अपील की थी कि उनकी बात का सम्मान हो गया, इसलिए वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला नहीं करें. गौरतलब है कि फूल सिंह बरैया ने दतिया के भांडेर सीट से फूल सिंह बरैया ने विधायकी का चुनाव जीता है.

यहां पढ़ें...

क्या है मामला: बता दें विधानसभा चुनाव से पहले फूल सिंह बरैया ने कहा था कि प्रदेश में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी. उन्होंने कहा था कि वे ऐसा भावनात्मक तौर पर नहीं बल्कि गणित के आधार पर कह रहे हैं. वह अपनी बात पर अटल हैं और ऐसा नहीं हुआ तो वे विधानसभा के बाहर खुद अपने हाथों से अपना मुंह काला करेंगे.

फूल सिंह बरैया ने सांकेतिक मुंह किया काला

भोपाल। देश में साल 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों ने सभी का चौंका दिया है. तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. वहीं एमपी में तो बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीती है, लेकिन बीजेपी की जीत कांग्रेस विधायक के लिए मुश्किल का सबब बन गई है. इसकी वजह भी कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया खुद ही हैं, जो बयान देकर फंस गए. अपने कहे मुताबिक फूल सिंह बरैया 7 दिसंबर यानि की आज राजभवन अपना मुंह काला करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम दिग्गविजय सिंह और कई समर्थक मौजूद रहे.

सांकेतिक मुंह किया काला: फूल सिंह बरैया को राज भवन जाने से रोका दिया गया. बताया जा रहा है कि भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस ने फूल सिंह बरैया, समर्थकों और दिग्विजय सिंह को रोक लिया. वहीं इस दौरान फूल सिंह बरैया ने अपना पूरा मुंह तो काला नहीं किया. फूल सिंह बरैया ने सांकेतिक तौर पर काला टीका लगाया. दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस विधायक बरैया को काला टीका लगाया. साथ पूर्व सीएम ने कहा कि 'वैलेट पेपर पर हम जीते हैं. ईवीएम में हारे हैं. इसलिए हम ईवीएम का मुंह काला करेंगे, लेकिन हम वचन के पक्के हैं, इसलिए बरैया जी को काला टीका लगाकर अपना वचन निभाएंगे.'

6 दिसंबर को समर्थक ने किया मुंह काला: बता दें इससे पहले 6 दिसंबर यानि की बुधवार को फूल सिंह बरैया एक समर्थक ने ग्वालियर में अपना मुंह काला किया है. मुंह काला करने के बाद कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने अपने नेता से अपील की थी कि उनकी बात का सम्मान हो गया, इसलिए वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला नहीं करें. गौरतलब है कि फूल सिंह बरैया ने दतिया के भांडेर सीट से फूल सिंह बरैया ने विधायकी का चुनाव जीता है.

यहां पढ़ें...

क्या है मामला: बता दें विधानसभा चुनाव से पहले फूल सिंह बरैया ने कहा था कि प्रदेश में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी. उन्होंने कहा था कि वे ऐसा भावनात्मक तौर पर नहीं बल्कि गणित के आधार पर कह रहे हैं. वह अपनी बात पर अटल हैं और ऐसा नहीं हुआ तो वे विधानसभा के बाहर खुद अपने हाथों से अपना मुंह काला करेंगे.

Last Updated : Dec 7, 2023, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.