नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी देश के खिलाफ काम कर ही है. उनकी विचारधारा 'गद्दार' वाली है. भाजपा नेता ने मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी के साथ 'विशेष व्यवहार' करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कांग्रेस पर न्यायपालिका पर दबाव डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रासंगिक बने रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
-
#WATCH | Delhi: Rahul Gandhi & Congress Party have started to make their personal fight a fight for democracy…they are trying to do everything possible to stay politically relevant…any criticism of this would be less: Jyotiraditya Scindia, Union Minister pic.twitter.com/LDQwTSsRyn
— ANI (@ANI) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Rahul Gandhi & Congress Party have started to make their personal fight a fight for democracy…they are trying to do everything possible to stay politically relevant…any criticism of this would be less: Jyotiraditya Scindia, Union Minister pic.twitter.com/LDQwTSsRyn
— ANI (@ANI) April 5, 2023#WATCH | Delhi: Rahul Gandhi & Congress Party have started to make their personal fight a fight for democracy…they are trying to do everything possible to stay politically relevant…any criticism of this would be less: Jyotiraditya Scindia, Union Minister pic.twitter.com/LDQwTSsRyn
— ANI (@ANI) April 5, 2023
पढ़ें : अयोध्या के संत संजय दास की पेशकश, कहा- अगर चाहें तो हनुमानगढ़ी में रह सकते हैं राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पिछड़े वर्गों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी का सबूत मांगती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे सैनिकों को चीन द्वारा पीटे जाने की बात कहते हैं. सिंधिया ने राहुल गांधी पर सीधा हमला किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के पास कोई विचारधारा नहीं रह गयी है. संयोग से सिंधिया लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और गांधी के करीबी सहयोगी माने जाते थे.
पढ़ें : Rahul Gandhi: संसद के फैसले को संसद को ही रद्द करना होगा- अधिवक्ता दुबे
उन्होंने 2020 में पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए. उनके पार्टी छोड़ने के बाद गृह राज्य मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार गिर गई थी.
बुधवार को मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की 'व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई' को लोकतंत्र की लड़ाई बता रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने और निचले स्तर पर पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अपने नेताओं और समर्थकों की सेना को सूरत ले जाकर न्यायपालिका पर दबाव बना रही है.
उसे धमकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि संसद को काम नहीं करने दिया जा रहा है. कांग्रेस के नेता काले कपड़े पहन कर संसद की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि एक व्यक्ति के लिए इतना कुछ क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई अन्य नेताओं को अयोग्य घोषित किया जा चुका है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.
(पीटीआई)