ETV Bharat / bharat

'यूपी-बिहार के भैया' पर CM चन्नी ने दी सफाई

'यूपी, बिहार के भैया (UP, Bihar ke bhaiya ) को पंजाब में प्रवेश न करने दें' के बयान पर 24 घंटे के भीतर पंजाब के सीएम रणजीत सिंह चन्नी को सफाई देनी पड़ी. उनका कहना है कि बयान का गलत मतलब निकाला गया.

CM Charanjit Singh Channi
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 7:53 PM IST

हैदराबाद : उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों के बारे में टिप्पणी को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच आखिरकार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi ) ने सफाई दी है. चन्नी ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है.

सुनिए चन्नी ने क्या कहा

'यूपी, बिहार के भैया को पंजाब में प्रवेश न करने दें' की अपनी कथित टिप्पणी पर चन्नी ने कहा कि 'मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. पंजाब में आज तक आए सभी प्रवासी मजदूरों ने मेहनत कर विकास के पथ पर अग्रसर किया है. हमें उनके लिए केवल प्यार है, इसे कोई नहीं बदल सकता.'

ये वीडियो सामने आया था

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 'जो दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं, मैंने उनके बारे में बात की, लेकिन जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से पंजाब में आते हैं और पंजाब में काम करते हैं, पंजाब भी उनका उतना ही है जितना हमारा है.'

प्रियंका गांधी ने भी दी सफाई
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लुधियाना में कहा कि 'चन्नी जी कह रहे थे कि पंजाब की सरकार पंजाबियों से चलनी चाहिए. उन्होंने जिस तरह से बोला उसे बस घुमाया गया है. मुझे नहीं लगता कि यूपी से यहां कोई आकर राज करना चाहता है और यूपी में भी नहीं चाहते कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे.'

दरअसल बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी दिख रही हैं. चन्नी नें कहा प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते, उन्हें घुसने नहीं देंगे. जब चन्नी ये कहते हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं. चन्नी के इसी बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. यहां तक कि बिहार-यूपी के कांग्रेस नेता भी उनके इस बयान से किनारा करते दिख रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें-

हैदराबाद : उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों के बारे में टिप्पणी को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच आखिरकार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi ) ने सफाई दी है. चन्नी ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है.

सुनिए चन्नी ने क्या कहा

'यूपी, बिहार के भैया को पंजाब में प्रवेश न करने दें' की अपनी कथित टिप्पणी पर चन्नी ने कहा कि 'मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. पंजाब में आज तक आए सभी प्रवासी मजदूरों ने मेहनत कर विकास के पथ पर अग्रसर किया है. हमें उनके लिए केवल प्यार है, इसे कोई नहीं बदल सकता.'

ये वीडियो सामने आया था

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 'जो दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं, मैंने उनके बारे में बात की, लेकिन जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से पंजाब में आते हैं और पंजाब में काम करते हैं, पंजाब भी उनका उतना ही है जितना हमारा है.'

प्रियंका गांधी ने भी दी सफाई
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लुधियाना में कहा कि 'चन्नी जी कह रहे थे कि पंजाब की सरकार पंजाबियों से चलनी चाहिए. उन्होंने जिस तरह से बोला उसे बस घुमाया गया है. मुझे नहीं लगता कि यूपी से यहां कोई आकर राज करना चाहता है और यूपी में भी नहीं चाहते कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे.'

दरअसल बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी दिख रही हैं. चन्नी नें कहा प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते, उन्हें घुसने नहीं देंगे. जब चन्नी ये कहते हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं. चन्नी के इसी बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. यहां तक कि बिहार-यूपी के कांग्रेस नेता भी उनके इस बयान से किनारा करते दिख रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 17, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.