ETV Bharat / bharat

उड्डयन मंत्री की 100 दिवसीय योजना, यूपी-उत्तराखंड-त्रिपुरा के एयरपोर्ट होंगे अपग्रेड

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने बताया है कि केंद्र सरकार देश में चार एयरपोर्ट को अपग्रेड या विकसित करेगी. इनमें दो एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में तथा एक उत्तराखंड और एक त्रिपुरा में है. पढ़िए पूरी खबर..

उड्डयन मंत्री सिंधिया
उड्डयन मंत्री सिंधिया
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 8:32 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने बताया है कि केंद्र सरकार देश में चार एयरपोर्ट को अपग्रेड या विकसित करेगी. इनमें दो एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में तथा एक उत्तराखंड और एक त्रिपुरा में है. इनके लिए करोड़ का निवेश किया जा रहा है.

उक्त जानकारी उन्होंने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए 100-दिवसीय योजना की घोषणा की, जिसके बारे में बताया गया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए कई उपाय किए गए हैं.

सिंधिया ने बताया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय 100 दिन की योजना के आधार पर काम कर रहा है ताकि पारदर्शी तरीके से हितधारकों के प्रति ज्यादा जवाबदेही तय हो. इस 100-दिवसीय लक्ष्य के तहत मंत्रालय के तीन मुख्य आधार हैं- बुनियादी ढांचा, नीति लक्ष्य और सुधारों के लिए पहल. उन्होंने कहा कि योजना 16 क्षेत्रों पर केंद्रित होगी, इनमें से 8 नीति से और 4 सुधारों से संबंधित हैं. इस योजना के तहत 30 अगस्त से काम शुरू हो गया है और ये 30 नवंबर तक चलेगी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्टर में सुधार के लिए में हम चार नए हवाईअड्डों की आधारशिला रखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'अधोसंरचना में हम चार नए हवाईअड्डों की आधारशिला रखने जा रहे हैं. पहला हवाईअड्डा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 255 करोड़ रुपये का होगा. यहां एयरबस 321 और बोइंग 737 उड़ानों की सफल लैंडिंग हो सकेगी. वहीं कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु बनेगा.

ये भी पढ़ें - MP : सिंधिया का दावा 60 दिन के कार्यकाल में शुरू कीं 400 फ्लाइट, एमपी को मिलीं 58 नई उड़ानें

इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट में 457 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. यहां एक नया टर्मिनल भवन बनेगा. इस निवेश के बाद टर्मिनल भवन वर्तमान में 250 यात्रियों के मुकाबले 1800 यात्रियों को संभाल सकेगा. त्रिपुरा में अगरतला एयरपोर्ट में 490 करोड़ का निवेश होगा. वर्तमान में, इसमें प्रति घंटे 500 यात्री आते-जाते हैं. इस निवेश के बाद यह क्षमता बढ़कर 1200 यात्री प्रति घंटे हो जाएगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट का कुल 30,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट रहेगा. चौथे फेज तक जेवर एयरपोर्ट की क्षमता 7 करोड़ की बनने जा रही है.

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में चार और उत्तराखंड में दो नए हेलीपैड भी बनाए जाएंगे. उड़ान योजना में अगले 100 दिन में हम 50 नए रूट की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसमें से 30 नए रूट की शुरुआत हम अक्टूबर में होगी.

इसीक्रम में सिंधिया ने कहा कि पिछले साल कोझिकोड में हुई विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट अगले कुछ दिन में सार्वजनिक की जाएगी. उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने दुर्घटना की जांच की थी. मंत्री ने कहा, 'अभी मैं आपको यही बता सकता हूं कि अगले कुछ दिनों में रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर जो भी कदम उठाने का सुझाव दिया गया है, उन्हें उठाया जाएगा.'

बता दें कि गत वर्ष सात अगस्त 2020 को दुबई से आ रहा एक बोईंग 737 विमान केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे की उड़ान पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें सवार 190 लोगों में से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे.

नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने बताया है कि केंद्र सरकार देश में चार एयरपोर्ट को अपग्रेड या विकसित करेगी. इनमें दो एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में तथा एक उत्तराखंड और एक त्रिपुरा में है. इनके लिए करोड़ का निवेश किया जा रहा है.

उक्त जानकारी उन्होंने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए 100-दिवसीय योजना की घोषणा की, जिसके बारे में बताया गया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए कई उपाय किए गए हैं.

सिंधिया ने बताया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय 100 दिन की योजना के आधार पर काम कर रहा है ताकि पारदर्शी तरीके से हितधारकों के प्रति ज्यादा जवाबदेही तय हो. इस 100-दिवसीय लक्ष्य के तहत मंत्रालय के तीन मुख्य आधार हैं- बुनियादी ढांचा, नीति लक्ष्य और सुधारों के लिए पहल. उन्होंने कहा कि योजना 16 क्षेत्रों पर केंद्रित होगी, इनमें से 8 नीति से और 4 सुधारों से संबंधित हैं. इस योजना के तहत 30 अगस्त से काम शुरू हो गया है और ये 30 नवंबर तक चलेगी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्टर में सुधार के लिए में हम चार नए हवाईअड्डों की आधारशिला रखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'अधोसंरचना में हम चार नए हवाईअड्डों की आधारशिला रखने जा रहे हैं. पहला हवाईअड्डा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 255 करोड़ रुपये का होगा. यहां एयरबस 321 और बोइंग 737 उड़ानों की सफल लैंडिंग हो सकेगी. वहीं कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु बनेगा.

ये भी पढ़ें - MP : सिंधिया का दावा 60 दिन के कार्यकाल में शुरू कीं 400 फ्लाइट, एमपी को मिलीं 58 नई उड़ानें

इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट में 457 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. यहां एक नया टर्मिनल भवन बनेगा. इस निवेश के बाद टर्मिनल भवन वर्तमान में 250 यात्रियों के मुकाबले 1800 यात्रियों को संभाल सकेगा. त्रिपुरा में अगरतला एयरपोर्ट में 490 करोड़ का निवेश होगा. वर्तमान में, इसमें प्रति घंटे 500 यात्री आते-जाते हैं. इस निवेश के बाद यह क्षमता बढ़कर 1200 यात्री प्रति घंटे हो जाएगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट का कुल 30,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट रहेगा. चौथे फेज तक जेवर एयरपोर्ट की क्षमता 7 करोड़ की बनने जा रही है.

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में चार और उत्तराखंड में दो नए हेलीपैड भी बनाए जाएंगे. उड़ान योजना में अगले 100 दिन में हम 50 नए रूट की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसमें से 30 नए रूट की शुरुआत हम अक्टूबर में होगी.

इसीक्रम में सिंधिया ने कहा कि पिछले साल कोझिकोड में हुई विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट अगले कुछ दिन में सार्वजनिक की जाएगी. उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने दुर्घटना की जांच की थी. मंत्री ने कहा, 'अभी मैं आपको यही बता सकता हूं कि अगले कुछ दिनों में रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर जो भी कदम उठाने का सुझाव दिया गया है, उन्हें उठाया जाएगा.'

बता दें कि गत वर्ष सात अगस्त 2020 को दुबई से आ रहा एक बोईंग 737 विमान केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे की उड़ान पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें सवार 190 लोगों में से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.