भुवनेश्वर : ओडिशा में स्थित एशिया के सबसे बड़े खारे पानी के लैगून चिलिका (Asia's largest brackish water lagoon chilika) में इस साल एक लाख से कम विदेशी पक्षियों का आगमन (migratory birds visiting Chilika lake) हुआ है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में काफी कम है. इस साल चिलिका झील में इन विदेशी मेहमानों की संख्या में काफी गिरावट देखी गई है.
चिलिका वन्यजीव संभाग (Chilika wildlife division) में मंगलवार को वार्षिक पक्षी गणना (annual bird census in the Chilika wildlife division) की गई. गणना से प्राप्त आकड़ों के अनुसार, इस मौसम में 183 प्रजातियों के लगभग 10,74,173 पक्षियों का चिलिका में आगमन रिकार्ड किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा 97 प्रजातियों के 3,58,889 पक्षियों ने नलबाना में प्रवेश किया है.
पिछले सीजन की पक्षी गणना रिपोर्ट के अनुसार, 190 प्रजातियों के लगभग 12, 42, 826 पक्षियों की गणना की गई थी. इसके आधार पर चिलिका में इस साल लगभग 1, 68, 653 पक्षियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.
इस गणना कार्य में 21 टीमें लगी हुई थीं, जिसमें वन विभाग के 105 अधिकारी शामिल थे. गणना की प्रक्रिया सुबह छह बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चली. सर्वेक्षण टीमों में चिलिका डेवलपमेंट अथॉरिटी (Chilika Development Authority -CDA) के अधिकारी, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (Bombay Natural History Society - BNHS), वाइल्ड ओडिशा (Wild Odisha), फ्रो विद नेचर (Frow With Nature), एलीफेंट ट्रस्ट (Elephant Trust) आदि विभिन्न पक्षी प्रेमी संगठनों के सदस्य भी शामिल थे.
उल्लेखनीय है कि पक्षियों की गणना पांच श्रेणियों में हुई, जिसमें सातपड़ा, रंभा, बालूगांव, टांगी और चिलिका शामिल हैं. 18 टीमों ने स्थलीय क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य किया, जबकि अन्य जलीय क्षेत्रों में गणना कार्य में लगे थे.
बता दें कि पुरी, खुर्दा और गंजाम जिले तक चिलिका झील लगभग 1,100 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है.