ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर झड़प, पलानीस्वामी चुने गये सर्वेसर्वा - अन्नाद्रमुक न्यूज

तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर पार्टी के संदिग्ध कार्यकर्ताओं के दो समूहों के बीच यहां झड़पें हुईं. दो गुटों में पत्थरबाजी, भारी हंगामे के बीच तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने इडापड्डी के पलानीस्वामी (ईपीएस) को अपना अंतरिम महासचिव निर्वाचित किया और उन्हें संगठन चलाने के लिए अधिकृत किया.

Clashes outside AIADMK headquarters, O Panneerselvam reaches party office
अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर झड़प, ओ पनीरसेल्वम पार्टी दफ्तर पहुंचे
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 12:30 PM IST

चेन्नई: मद्रास हाई कोर्ट ने आज होने वाली अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) आम परिषद की बैठक के लिए हरी झंडी दे दी है जिसके बाद पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया है. दरअसल, पन्नीरसेल्वम द्वारा बैठक को रोकने के लिए दाखिल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस याचिका में अंतरिम महासचिव पद को पुनर्जीवित करने और समन्वयक के साथ-साथ संयुक्त समन्वयक पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव था. दिवंगत सीएम जे जयललिता दिसंबर 2016 में अपनी मृत्यु तक इस पद पर रहीं.

  • #WATCH | Tamil Nadu: Visuals from outside the AIADMK headquarters in Chennai where supporters of party leaders E Palaniswami and O Panneerselvam burn posters & banners, ahead of the General Council meeting, today pic.twitter.com/BS00E133Ks

    — ANI (@ANI) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार सोमवार को हाई कोर्ट की हरी झंडी के तुरंत बाद पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के समर्थक पार्टी दफ्तर के बाहर आपस में भिड़ गए. चेन्नई में जयललिता की पार्टी AIADMK पर कब्जे की लड़ाई सड़क पर आ गई है. AIADMK के नेता के पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं और पार्टी दफ्तर के बाहर एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते दिखे.

अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर पार्टी के संदिग्ध कार्यकर्ताओं के दो समूहों के बीच यहां झड़पें हुईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुबह दोनों गुटों के कथित समर्थक पार्टी के झंडे के साथ पहुंचे और उनके बीच झड़पें हुईं. टेलीविजन में दिखाए जा रहे तस्वीरों में कुछ लोग एक दूसरे पर पथराव करते और कुछ पास में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. कुछ लोग कार्यालय के दरवाजे जबर्दस्ती खोल कर अंदर जाते दिखाई दिए. पार्टी कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पन्नीरसेल्वम ने कार्यालय पहुंच पर समर्थकों का अभिवादन किया और पार्टी का झंडा लहराया.

  • Chennai, Tamil Nadu | A clash-like situation breaks out between supporters of AIADMK leaders E Palaniswami and O Panneerselvam near party headquarters ahead of the General Council meeting, today pic.twitter.com/rSW9LsQFJE

    — ANI (@ANI) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अन्नाद्रमुक की बैठक में पलानीस्वामी को सर्वेसर्वा चुना गया: तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सोमवार को इडापड्डी के पलानीस्वामी (ईपीएस) को अपना अंतरिम महासचिव निर्वाचित किया और उन्हें संगठन चलाने के लिए अधिकृत किया गया. यहां हुई कार्यकारी समिति और आम परिषद की बैठक में अन्नाद्रमुक ने समन्वयक और संयुक्त समन्वयक पद को समाप्त करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया.

ये दोनों पद क्रमश: ओ पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी के पास थे. पार्टी की बैठक में औपचारिक रूप से महासचिव का चुनाव करने के लिए संगठनात्मक चुनाव चार महीनों में कराने का संकल्प जताया गया. इसमें कई नियमों में भी संशोधन किए गए जिनमें पार्टी के शीर्ष पद महासचिव का चुनाव लड़ने के लिए कुछ नए नियम और पूर्व अनुमतियां शामिल हैं.

बैठक में कुल मिलाकर 16 प्रस्ताव अंगीकार किए गए . पन्नीरसेल्वम पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं लेकिन पूर्व मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ट नेता सी विजयभास्कर ने पार्टी के वित्त से जुड़े ब्योरे पेश किए, जिनसे संकेत मिलते हैं कि पन्नीरसेल्वम को जल्द ही पदमुक्त किया जा सकता है.

चेन्नई: मद्रास हाई कोर्ट ने आज होने वाली अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) आम परिषद की बैठक के लिए हरी झंडी दे दी है जिसके बाद पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया है. दरअसल, पन्नीरसेल्वम द्वारा बैठक को रोकने के लिए दाखिल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस याचिका में अंतरिम महासचिव पद को पुनर्जीवित करने और समन्वयक के साथ-साथ संयुक्त समन्वयक पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव था. दिवंगत सीएम जे जयललिता दिसंबर 2016 में अपनी मृत्यु तक इस पद पर रहीं.

  • #WATCH | Tamil Nadu: Visuals from outside the AIADMK headquarters in Chennai where supporters of party leaders E Palaniswami and O Panneerselvam burn posters & banners, ahead of the General Council meeting, today pic.twitter.com/BS00E133Ks

    — ANI (@ANI) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार सोमवार को हाई कोर्ट की हरी झंडी के तुरंत बाद पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के समर्थक पार्टी दफ्तर के बाहर आपस में भिड़ गए. चेन्नई में जयललिता की पार्टी AIADMK पर कब्जे की लड़ाई सड़क पर आ गई है. AIADMK के नेता के पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं और पार्टी दफ्तर के बाहर एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते दिखे.

अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर पार्टी के संदिग्ध कार्यकर्ताओं के दो समूहों के बीच यहां झड़पें हुईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुबह दोनों गुटों के कथित समर्थक पार्टी के झंडे के साथ पहुंचे और उनके बीच झड़पें हुईं. टेलीविजन में दिखाए जा रहे तस्वीरों में कुछ लोग एक दूसरे पर पथराव करते और कुछ पास में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. कुछ लोग कार्यालय के दरवाजे जबर्दस्ती खोल कर अंदर जाते दिखाई दिए. पार्टी कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पन्नीरसेल्वम ने कार्यालय पहुंच पर समर्थकों का अभिवादन किया और पार्टी का झंडा लहराया.

  • Chennai, Tamil Nadu | A clash-like situation breaks out between supporters of AIADMK leaders E Palaniswami and O Panneerselvam near party headquarters ahead of the General Council meeting, today pic.twitter.com/rSW9LsQFJE

    — ANI (@ANI) July 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अन्नाद्रमुक की बैठक में पलानीस्वामी को सर्वेसर्वा चुना गया: तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सोमवार को इडापड्डी के पलानीस्वामी (ईपीएस) को अपना अंतरिम महासचिव निर्वाचित किया और उन्हें संगठन चलाने के लिए अधिकृत किया गया. यहां हुई कार्यकारी समिति और आम परिषद की बैठक में अन्नाद्रमुक ने समन्वयक और संयुक्त समन्वयक पद को समाप्त करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया.

ये दोनों पद क्रमश: ओ पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी के पास थे. पार्टी की बैठक में औपचारिक रूप से महासचिव का चुनाव करने के लिए संगठनात्मक चुनाव चार महीनों में कराने का संकल्प जताया गया. इसमें कई नियमों में भी संशोधन किए गए जिनमें पार्टी के शीर्ष पद महासचिव का चुनाव लड़ने के लिए कुछ नए नियम और पूर्व अनुमतियां शामिल हैं.

बैठक में कुल मिलाकर 16 प्रस्ताव अंगीकार किए गए . पन्नीरसेल्वम पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं लेकिन पूर्व मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ट नेता सी विजयभास्कर ने पार्टी के वित्त से जुड़े ब्योरे पेश किए, जिनसे संकेत मिलते हैं कि पन्नीरसेल्वम को जल्द ही पदमुक्त किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 11, 2022, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.