मुंबई : मुंबई शहर में तीन जगहों को बम से उड़ाने की धमकी (Mumbai Bomb blast threat) मिली है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर यह धमकी दी है. पुलिस ने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है. मुंबई में स्थित इनफिनिटी मॉल, जुहू पीवीआर और सहारा होटल पर बम ब्लास्ट की अज्ञात शख्स ने धमकी दी है.
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस कंट्रोल रूम को दिवाली में मुंबई के तीन अलग-अलग जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला फोन कॉल आया. यह कॉल बीती रात करीब साढ़े 10 बजे आई थी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. फोन पर अंधेरी में इन्फिनिटी मॉल, जुहू पीवीआर और सहारा होटल में बम विस्फोट की धमकी दी गई थी.
ये तीनों स्थान मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में जानीमानी और भीड़भाड़ वाली जगहें हैं. इसलिए पुलिस ने इन जगहों की गहनता से जांच की. फोन कहां से आया, इसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस को तीनों जगहों की जांच के बाद कोई भी संदिग्ध नहीं मिला है. बीडीडीएस टीम और सीआईएफ टीम ने मामले की गहन जांच की. इस कॉल को फर्जी कॉल घोषित किया गया है. दिवाली से पहले आए धमकी भरे कॉलों ने हड़कंप मचा दिया है.