ETV Bharat / bharat

BMW के भारतीय संयंत्र ने एक लाख कार निर्मित करने का आंकड़ा पार किया - Made in India car

जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू के भारतीय संयंत्र ने शुक्रवार को एक लाख कार निर्मित करने का आंकड़ा पार कर लिया. चेन्नई में बीएमडब्ल्यू के संयंत्र में 2007 से उत्पादन शुरू हुआ और कंपनी अब तक यहां 13 मॉडल बना चुकी है.

Crosses the mark of manufacturing one lakh cars
एक लाख कार निर्मित करने का आंकड़ा पार
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 7:15 PM IST

चेन्नई : लग्जरी दोपहिया और चारपहिया वाहन बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू के भारतीय संयंत्र ने शुक्रवार को एक लाख कार निर्मित करने का आंकड़ा पार कर लिया. चेन्नई स्थित इस संयंत्र में बीएमडब्ल्यू की 1,00,000वीं कार निर्मित होने के अवसर पर संयंत्र के प्रबंध निदेशक थॉमस डोज (Thomas Dose, Managing Director, BMW) ने कहा, यह हमारे लिए बहुत ही खुशी और गर्व का दिन है क्योंकि हमने एक लाख मेड इन इंडिया कार बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है.

उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम के कठिन परिश्रम का फल है. हमारी टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि चेन्नई संयंत्र में निर्मित हर बीएमडब्ल्यू और मिनी कार की गुणवत्ता दुनिया के अन्य बीएमडब्ल्यू संयंत्रों के समान ही अंतराष्ट्रीय गुणवत्ता का हो. चेन्नई में बीएमडब्ल्यू के संयंत्र में 2007 से उत्पादन शुरू हुआ और कंपनी अब तक यहां 13 मॉडल बना चुकी है.

चेन्नई : लग्जरी दोपहिया और चारपहिया वाहन बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू के भारतीय संयंत्र ने शुक्रवार को एक लाख कार निर्मित करने का आंकड़ा पार कर लिया. चेन्नई स्थित इस संयंत्र में बीएमडब्ल्यू की 1,00,000वीं कार निर्मित होने के अवसर पर संयंत्र के प्रबंध निदेशक थॉमस डोज (Thomas Dose, Managing Director, BMW) ने कहा, यह हमारे लिए बहुत ही खुशी और गर्व का दिन है क्योंकि हमने एक लाख मेड इन इंडिया कार बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है.

उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम के कठिन परिश्रम का फल है. हमारी टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि चेन्नई संयंत्र में निर्मित हर बीएमडब्ल्यू और मिनी कार की गुणवत्ता दुनिया के अन्य बीएमडब्ल्यू संयंत्रों के समान ही अंतराष्ट्रीय गुणवत्ता का हो. चेन्नई में बीएमडब्ल्यू के संयंत्र में 2007 से उत्पादन शुरू हुआ और कंपनी अब तक यहां 13 मॉडल बना चुकी है.

(IANS)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.