ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा का ऐलान, जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा लड़ेगी हिमाचल विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections ) लड़ेगी.

JP Nadda Road Show In Shimla
हिमाचल दौरे पर जेपी नड्डा
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 3:05 PM IST

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम (JP nadda on cm jairam thakur ) कर रही है, हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही सरकार चलेगी. हिमाचल कैबिनेट में फेरबदल की फिलहाल कोई संभावना नहीं. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही भाजपा हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections ) लड़ेगी.

इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में जेपी नड्डा ने शिरकत की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा विधायकों के साथ बैठक में साफ शब्दों में कहा कि विधानसभा चुनावों में टिकट केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान विधायकों के टिकट (JP nadda on Himachal assembly elections ) कट जाते हैं तो भी उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी ईमानदारी दिखानी चाहिए. एक-एक विधायक को रिपोर्ट कार्ड बताया गया और भाजपा द्वारा करवाए गए सर्वे रिपोर्ट के बारे में भी बताया गया.

शिमला में भाजपा का रोड शो

यह भी पढ़ें-हिमाचल में AAP को झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन बड़े नेता भाजपा में शामिल

इससे पहले उन्होंने रोड शो (JP Nadda Road Show In Shimla) और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के अलावा देर रात जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित भाजपा नेताओं ने शिमला मॉल रोड और रिज की सैर (JP Nadda visited Shimla Mall Road) भी की. बता दें कि 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 4 दिवसीय हिमाचल दौरे के दौरान जेपी नड्डा सोलन से लेकर शिमला और बिलासपुर का दौरा करेंगे.

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम (JP nadda on cm jairam thakur ) कर रही है, हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही सरकार चलेगी. हिमाचल कैबिनेट में फेरबदल की फिलहाल कोई संभावना नहीं. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही भाजपा हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections ) लड़ेगी.

इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में जेपी नड्डा ने शिरकत की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा विधायकों के साथ बैठक में साफ शब्दों में कहा कि विधानसभा चुनावों में टिकट केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान विधायकों के टिकट (JP nadda on Himachal assembly elections ) कट जाते हैं तो भी उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी ईमानदारी दिखानी चाहिए. एक-एक विधायक को रिपोर्ट कार्ड बताया गया और भाजपा द्वारा करवाए गए सर्वे रिपोर्ट के बारे में भी बताया गया.

शिमला में भाजपा का रोड शो

यह भी पढ़ें-हिमाचल में AAP को झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन बड़े नेता भाजपा में शामिल

इससे पहले उन्होंने रोड शो (JP Nadda Road Show In Shimla) और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के अलावा देर रात जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित भाजपा नेताओं ने शिमला मॉल रोड और रिज की सैर (JP Nadda visited Shimla Mall Road) भी की. बता दें कि 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 4 दिवसीय हिमाचल दौरे के दौरान जेपी नड्डा सोलन से लेकर शिमला और बिलासपुर का दौरा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.