नई दिल्ली : 21वीं सदी का भारत प्रगति की ओर बढ़ रहा है. आज हमारा देश आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा कहीं अधिक सक्षम है. शिक्षा का क्षेत्र हो, विज्ञान का क्षेत्र हो, आर्थिक क्षेत्र हो, तकनीकी क्षेत्र हो या फिर कृषि क्षेत्र हो. हम विकास की राह जोत रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों में आज भी कोई कमी नहीं आई. आज भी महिला रात के समय अकेले घर से निकलने में हिचकिचाती है.
आइये नजर डालते हैं, महिलाओं के खिलाफ हुई कुछ घटनाओं पर, जिन्होंने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
निर्भया मामला
23 साल की लड़की से किए गए सामूहिक बलात्कार ने देश का दिल दहला कर रख दिया था. 16 दिसंबर 2012 की रात दिल्ली में 23 साल की एक मेडिकल छात्रा के साथ छह युवकों ने चलती बस में गैंगरेप किया था. इसके बाद इन दरिंदों ने कड़कड़ाती ठंड में पीड़िता को बस के बाहर फेंक दिया था. तब उसके साथ लड़की का मित्र भी था. पीड़िता को सबसे पहले सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत नाजुक हो गई थी. बाद में सिंगापुर के अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था. परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में भीड़ इंसाफ की मांग करती हुई सड़कों पर उतर आई.
गुड़िया रेप मामला
हिमाचल के इस बहुचर्चित मामले में 4 जुलाई 2017 को स्कूल से घर लौटते समय गायब हुई गुड़िया का क्षत-विक्षत शव 6 जुलाई को दांदी के जंगल में मिला था.
उन्नाव मामला
वर्ष 2017 की वो एक आम दोपहर थी. खाने के बाद ऊंघने का पहर, लेकिन उस दिन जो हुआ, उससे कई रातों तक किसी को ठीक से नींद नहीं आई.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव की एक नाबालिग लड़की ने दिल्ली में अपनी चाची को बताया कि उसके साथ बलात्कार हुआ है. लड़की का बलात्कार उसी के पड़ोसी में रहने वाले विधायक कुलदीप सेंगर ने किया.
कठुआ गैंगरेप
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अल्पसंख्यक घुमंतू समुदाय की आठ वर्षीय एक लड़की का 10 जनवरी, 2018 को अपहरण किया गया. उसके बाद कठुआ जिले के गांव के एक धार्मिक स्थल में मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी.
हैदराबाद रेप केस
27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद के साइबराबाद टोल प्लाजा के पास एक महिला की अधजली लाश मिली थी. महिला की पहचान एक वेटनरी डॉक्टर के तौर पर हुई थी. चार हैवानों ने मदद के बहाने पहले तो महिला से गैंगरेप किया फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दरिंदों ने लाश को पेट्रोल से जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया गया.
उन्नाव दुष्कर्म मामला
उन्नाव दुष्कर्म (Unnao Case) पीड़िता की मौत गंभीर रूप से जलने की वजह से हुई. 23 वर्षीय पीड़िता को गुरुवार तड़के बलात्कार के दो आरोपियों सहित पांच लोगों ने जला दिया था. करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया था और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया था.
कैसे थमेंगे महिलाओं के खिलाफ अपराध ?
देश भर में महिलाओं की सुरक्षा के दावों के बीच महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और दरिंदगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमें चाहिए कि अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति महिलाएं जागृत हो, इसके लिए सबसे आवश्यक है उनका शिक्षित होना.
इसके लिए माता-पिता के साथ घर के सभी सदस्यों को जागरूक होना पड़ेगा, उन्हें ये समझना ही होगा कि शिक्षा ही अंधकार को प्रकाश में बदलता है. महज पुलिस की भूमिका को केंद्र में रखकर महिलाओं के लिए समाज को सुरक्षित नहीं बनाया जा सकता है.
हमें लैंगिक रूप से संवेदनशील सामाजिक और कानूनी न्याय व्यवस्था की जरूरत है. आज की बेटियां शिक्षित हो ताकि वो समाज व देश में अपने अधिकारों को जान सके.
आज समाज में स्त्री-पुरुष के बीच बोए गए भेदभाव को नारी शिक्षा की अलख जगाकर मिटाना होगा, तभी हमारा समाज मजबूत होगा और महिला अपराध में कमी आएगी. हमें रीति रिवाज के बंधनों को तोड़कर अपने अधिकारों को जानना होगा. साथ ही महिला अपराध के विरुद्ध आवाज बुलंद करनी होगी.