ETV Bharat / bharat

ममता को फिर लगा झटका, मुस्लिम विधायक भाजपा में शामिल

ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) को लगातार झटके लग रहे हैं. आज बीजेपी में TMC के तीसरे विधायक शामिल हो गए. जानें क्या है पूरा मामला

बीजेपी में शामिल होते मुनीर उल इस्लाम
author img

By

Published : May 29, 2019, 5:06 PM IST

Updated : May 29, 2019, 10:07 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. सूत्रों के मुताबिक छह अन्य लोग समेत कई पार्षद भी कतार में शामिल हैं.

आज तृणमूल कांग्रेस के विधायक मुनीर उल इस्लाम बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ तीन अन्य TMC नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. बुधवार के बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि छह तृणमूल विधायक उनके संपर्क में हैं. आने वाले कुछ दिनों में वे बीजेपी में शामिल होंगे. विधायकों के साथ TMC के पूर्व सांसद भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की रिपोर्ट

नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया 'छह TMC विधायक जल्द ही हमसे जुड़ेंगे. कई निगम पार्षद भी कतार में हैं. इंतजार करिए और देखिए.' बीजेपी नेता ने बताया कि छह विधायकों में चार दक्षिण बंगाल और दो उत्तर बंगाल के हैं.

manirul islam joins bjp
बीजेपी में शामिल होने के बाद तृणमूल विधायक

बीजेपी नेता ने बताया कि विधायकों के अलावा तृणमूल के पूर्व सांसदों ने भी बीजेपी से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है. बकौल बीजेपी नेता ये सभी 'TMC के अनाचार के खिलाफ लड़ाई' में बीजेपी का साथ देना चाहते हैं.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

बता दें कि कल दो TMC विधायक समेत 50 से ज्यादा पार्षद बीजेपी से जुड़े थे. इनके अलावा कल मंगलवार को एक वाम दल का विधायक भी बीजेपी में शामिल हुआ है.

इससे पहले कल बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि भविष्य में भी इस तरह की ज्वाइनिंग जारी रहेगी. गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव-2019 में शानदार प्रदर्शन किया है. पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से पार्टी ने 18 पर जीत हासिल की है. 2014 में बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिली थी.

लोकसभा चुनाव-2019 में तृणमूल कांग्रेस को 12 सीटों का नुकसान हुआ है. TMC ने 2014 में 34 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार उसे सिर्फ 22 सीटें मिली हैं.

बीजेपी से जुड़ने वाले TMC नेताओं में शुभ्रांशु रॉय के अलावा तुषारकांति भट्टाचार्य CPI(M) के देबेंद्र नाथ रॉय भी शामिल रहे. शुभ्रांशु बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं. चुनावी नतीजों के एलान के बाद TMC ने शुभ्रांशु को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया था.

मंगलवार को तृणमूल ने पार्टी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को तवज्जो नहीं दी. पार्टी ने कहा कि TMC के एक निलंबित विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं. अन्य लोग कांग्रेस और CPI(M) के हैं.

बकौल TMC पार्षदों की संख्या भी सिर्फ छह है. पार्टी ने एक ट्वीट में लिखा '...इन्हें भी बंदूक की नोक पर डराया-धमकाया गया है. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.

TMC ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं. मंगलवार को बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने TMC के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि TMC को इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए. मुकुल रॉय ने TMC से सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने जब कांग्रेस और CPI(M) के नेताओं को पार्टी में शामिल किया था, तब हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हुई थी?

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2019 के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. सूत्रों के मुताबिक छह अन्य लोग समेत कई पार्षद भी कतार में शामिल हैं.

आज तृणमूल कांग्रेस के विधायक मुनीर उल इस्लाम बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ तीन अन्य TMC नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. बुधवार के बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि छह तृणमूल विधायक उनके संपर्क में हैं. आने वाले कुछ दिनों में वे बीजेपी में शामिल होंगे. विधायकों के साथ TMC के पूर्व सांसद भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की रिपोर्ट

नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया 'छह TMC विधायक जल्द ही हमसे जुड़ेंगे. कई निगम पार्षद भी कतार में हैं. इंतजार करिए और देखिए.' बीजेपी नेता ने बताया कि छह विधायकों में चार दक्षिण बंगाल और दो उत्तर बंगाल के हैं.

manirul islam joins bjp
बीजेपी में शामिल होने के बाद तृणमूल विधायक

बीजेपी नेता ने बताया कि विधायकों के अलावा तृणमूल के पूर्व सांसदों ने भी बीजेपी से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है. बकौल बीजेपी नेता ये सभी 'TMC के अनाचार के खिलाफ लड़ाई' में बीजेपी का साथ देना चाहते हैं.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

बता दें कि कल दो TMC विधायक समेत 50 से ज्यादा पार्षद बीजेपी से जुड़े थे. इनके अलावा कल मंगलवार को एक वाम दल का विधायक भी बीजेपी में शामिल हुआ है.

इससे पहले कल बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि भविष्य में भी इस तरह की ज्वाइनिंग जारी रहेगी. गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव-2019 में शानदार प्रदर्शन किया है. पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से पार्टी ने 18 पर जीत हासिल की है. 2014 में बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिली थी.

लोकसभा चुनाव-2019 में तृणमूल कांग्रेस को 12 सीटों का नुकसान हुआ है. TMC ने 2014 में 34 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार उसे सिर्फ 22 सीटें मिली हैं.

बीजेपी से जुड़ने वाले TMC नेताओं में शुभ्रांशु रॉय के अलावा तुषारकांति भट्टाचार्य CPI(M) के देबेंद्र नाथ रॉय भी शामिल रहे. शुभ्रांशु बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं. चुनावी नतीजों के एलान के बाद TMC ने शुभ्रांशु को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया था.

मंगलवार को तृणमूल ने पार्टी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को तवज्जो नहीं दी. पार्टी ने कहा कि TMC के एक निलंबित विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं. अन्य लोग कांग्रेस और CPI(M) के हैं.

बकौल TMC पार्षदों की संख्या भी सिर्फ छह है. पार्टी ने एक ट्वीट में लिखा '...इन्हें भी बंदूक की नोक पर डराया-धमकाया गया है. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.

TMC ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं. मंगलवार को बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने TMC के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि TMC को इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए. मुकुल रॉय ने TMC से सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने जब कांग्रेस और CPI(M) के नेताओं को पार्टी में शामिल किया था, तब हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हुई थी?

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2019 के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL16
WB-BJP-TMC
6 TMC MLAs, ex-MPs likely to switch sides soon, claim BJP sources
         Kolkata, May 29 (PTI) Six legislators of the Trinamool Congress are likely to switch sides in a few days along with a few former MPs of the party, BJP sources claimed Wednesday.
         "Six TMC MLAs are likely to join us soon. Many more councillors of various municipalities are also in line. Just wait and watch," a senior BJP leader said on condition of anonymity.
         The leader said not just MLAs, a few former MPs of Trinamool Congress, are also in touch with the party and have expressed their desire to join BJP in its "fight against misrule of the TMC".
         Of the six MLAs, four are from south Bengal and two from north Bengal, he said.
         Three MLAs, including BJP leader Mukul Roy's son Subhrangshu Roy, and over 50 councillors, most of them from the Trinamool Congress, joined the saffron party on Tuesday as it works to consolidate its position in the state following impressive show in the Lok Sabha polls.
         In a stunning performance, the BJP won 18 Lok Sabha seats in the state, only four less than TMC's 22.
         The MLAs who joined the BJP at a press conference are Congress's Tusharkanti Bhattacharya and CPI(M)'s Debendra Nath Roy, besides Roy who was suspended from the TMC for "anti-party" activities after the election results were announced.
         The Trinamool Congress, however, tried to downplay the development.
         "One suspended MLA of Trinamool joined BJP yesterday. The others were from Congress and CPI(M). The number of councillors is 6. That too they were forced at gunpoint to do so," the TMC said in a tweet.
         The Trinamool Congress leadership Tuesday had accused the BJP of indulging in horse-trading, an allegation denied by the BJP.
         "The allegation is completely baseless. If someone wants to join BJP and fight against TMC's misrule, how can we stop it. And TMC leaders should be the last person to talk about horse trading, when TMC poached on Congress and CPI(M) MLAs in last few years, what was that? Is it not horse trading?" BJP leader Mukul Roy said. PTI PNT SNS
SOM
SOM
05291609
NNNN
Last Updated : May 29, 2019, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.