ETV Bharat / bharat

वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में नहीं रहना चाहते 40 फीसदी दिल्लीवासी : सर्वेक्षण - AQI

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 40 प्रतिशत निवासी खराब वायु गुणवत्ता के कारण दूसरे शहरों में जाना चाहते हैं, जबकि 16 प्रतिशत लोग इस स्थिति के दौरान यात्रा पर जाना चाहते हैं. एक नये सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है. दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के 17,000 से अधिक उत्तरदाताओं के बीच कराये गये सर्वेक्षण में पाया गया है कि 13 प्रतिशत निवासियों का मानना ​​है कि उनके सामने बढ़ते प्रदूषण स्तर का सामना करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. जानें विस्तार से...

जहरीले प्रदूषण के कारण दिल्ली में नहीं रहना चाहते
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 6:17 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ते वायु प्रदूषण से हालात कितने बिगड़ चुके हैं, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली और एनसीआर के 40 प्रतिशत निवासी खराब वायु गुणवत्ता के कारण दूसरे शहरों में जाकर बसना चाहते हैं, जबकि 16 प्रतिशत लोग इस स्थिति के दौरान यात्रा पर जाना चाहते हैं.

दिल्ली और एनसीआर के 17,000 से अधिक उत्तरदाताओं के बीच कराये गये नये सर्वेक्षण में यह हकीकत सामने आयी है. दिल्ली के 13 प्रतिशत निवासियों का यह भी मानना ​​है कि उनके सामने बढ़ते प्रदूषण स्तर का सामना करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

सर्वेक्षण में 40 फीसदी से अधिक निवासियों ने कहा कि वे दिल्ली एनसीआर को छोड़कर कहीं और जाना चाहेंगे, जबकि 31 प्रतिशत ने कहा कि वे दिल्ली एनसीआर में रहेंगे और खुद को एयर प्यूरीफायर, मास्क, पौधों से सुरक्षित करेंगे. यह सर्वेक्षण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स द्वारा कराया गया है.

हालांकि 16 फीसदी लोगों ने कहा कि वे दिल्ली एनसीआर में रहेंगे, लेकिन जहरीले प्रदूषण के इस दौर में कहीं और यात्रा पर जाना चाहेंगे. वहीं 13 फीसदी लोगों ने कहा कि वे यहीं रहेंगे और बढ़ते प्रदूषण के स्तर से निबटने के लिए उनके पास कोई और विकल्प नहीं है.

इसे भी पढ़ें - कोई तो बचा लो ये दिल्ली! रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के पार

प्रदूषण के कारण अस्पताल जा रहे लोग
यह पूछे जाने पर कि पिछले एक सप्ताह में प्रदूषण ने उन्हें और उनके परिवार को कैसे प्रभावित किया. तब 13 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनमें एक या अधिक पहले ही अस्पताल जा चुके हैं जबकि 29 प्रतिशत ने कहा कि उनमें एक या अधिक पहले डॉक्टर के पास जा चुके है.

सर्वेक्षण के अनुसार 44 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उन्हें प्रदूषण से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं, लेकिन वे डॉक्टर या अस्पताल नहीं गये हैं. केवल 14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके स्वास्थ्य पर प्रदूषण का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

बता दें कि रविवार की सुबह बारिश होने के बावजूद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही.

इसे भी पढ़ें - दिल्ली में पॉल्यूशन का प्रकोप! IGI से 32 फ्लाइटें की गईं डायवर्ट

वायु गुणवत्ता सूचकांक में बदतर है हालात
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पूर्वाह्न 11 बजे 486 था. वहीं पूसा (495), आईटीओ (494), मुंडका (493) और पंजाबी बाग से AQI का स्तर उच्च बताया गया.

गौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) को अनिवार्य तौर पर 'सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल' घोषित करने का आदेश दिया. इसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया.

EPCA ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर भी 5 नवम्बर तक रोक लगा दी. दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन वाहन योजना भी सोमवार से लागू कर दी जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि 0-50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'उदारवादी', 201-300 'गरीब', 301-400 'बहुत गरीब' और 401-500 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर 'गंभीर प्लस' श्रेणी में आता है.

नई दिल्ली : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ते वायु प्रदूषण से हालात कितने बिगड़ चुके हैं, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली और एनसीआर के 40 प्रतिशत निवासी खराब वायु गुणवत्ता के कारण दूसरे शहरों में जाकर बसना चाहते हैं, जबकि 16 प्रतिशत लोग इस स्थिति के दौरान यात्रा पर जाना चाहते हैं.

दिल्ली और एनसीआर के 17,000 से अधिक उत्तरदाताओं के बीच कराये गये नये सर्वेक्षण में यह हकीकत सामने आयी है. दिल्ली के 13 प्रतिशत निवासियों का यह भी मानना ​​है कि उनके सामने बढ़ते प्रदूषण स्तर का सामना करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

सर्वेक्षण में 40 फीसदी से अधिक निवासियों ने कहा कि वे दिल्ली एनसीआर को छोड़कर कहीं और जाना चाहेंगे, जबकि 31 प्रतिशत ने कहा कि वे दिल्ली एनसीआर में रहेंगे और खुद को एयर प्यूरीफायर, मास्क, पौधों से सुरक्षित करेंगे. यह सर्वेक्षण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स द्वारा कराया गया है.

हालांकि 16 फीसदी लोगों ने कहा कि वे दिल्ली एनसीआर में रहेंगे, लेकिन जहरीले प्रदूषण के इस दौर में कहीं और यात्रा पर जाना चाहेंगे. वहीं 13 फीसदी लोगों ने कहा कि वे यहीं रहेंगे और बढ़ते प्रदूषण के स्तर से निबटने के लिए उनके पास कोई और विकल्प नहीं है.

इसे भी पढ़ें - कोई तो बचा लो ये दिल्ली! रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के पार

प्रदूषण के कारण अस्पताल जा रहे लोग
यह पूछे जाने पर कि पिछले एक सप्ताह में प्रदूषण ने उन्हें और उनके परिवार को कैसे प्रभावित किया. तब 13 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनमें एक या अधिक पहले ही अस्पताल जा चुके हैं जबकि 29 प्रतिशत ने कहा कि उनमें एक या अधिक पहले डॉक्टर के पास जा चुके है.

सर्वेक्षण के अनुसार 44 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उन्हें प्रदूषण से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं, लेकिन वे डॉक्टर या अस्पताल नहीं गये हैं. केवल 14 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके स्वास्थ्य पर प्रदूषण का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

बता दें कि रविवार की सुबह बारिश होने के बावजूद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही.

इसे भी पढ़ें - दिल्ली में पॉल्यूशन का प्रकोप! IGI से 32 फ्लाइटें की गईं डायवर्ट

वायु गुणवत्ता सूचकांक में बदतर है हालात
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पूर्वाह्न 11 बजे 486 था. वहीं पूसा (495), आईटीओ (494), मुंडका (493) और पंजाबी बाग से AQI का स्तर उच्च बताया गया.

गौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) को अनिवार्य तौर पर 'सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल' घोषित करने का आदेश दिया. इसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया.

EPCA ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर भी 5 नवम्बर तक रोक लगा दी. दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन वाहन योजना भी सोमवार से लागू कर दी जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि 0-50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'उदारवादी', 201-300 'गरीब', 301-400 'बहुत गरीब' और 401-500 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर 'गंभीर प्लस' श्रेणी में आता है.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.NEWDELHI DES7
DL-POLLUTION-SURVEY
40 per cent Delhi-NCR residents want to move to other cities due to pollution:Survey
         New Delhi, Nov3 (PTI) Over 40 per cent residents of Delhi and NCR want to move to another city because of bad air quality while 16 per cent want to travel during the period, according to a new survey.
         The survey with over 17,000 respondents from Delhi and NCR region has found that 13 per cent resident believe that they have no option but to cope with rising pollution levels.
          Over 40 per cent residents said they would like to leave Delhi NCR and move somewhere else while 31 pc said they would stay in Delhi NCR and would equip themselves with air purifiers, masks, plants etc, according to findings of the survey done by online platform LocalCircles.
         While 16 per cent people said they would stay in Delhi NCR but travel during this period of toxic pollution, 13 pc said they would stay here and have no option but to cope with rising pollution levels, it added.
         When asked, how the pollution affected them and their family in the past week, 13 per cent respondents said one or more of them have visited a hospital already while 29 per cent said one or more of them have visited a doctor already.
         44 per cent respondents said they were having health problems related to pollution but have not visited a doctor or hospital and only 14 pc people said they have had no impact of pollution on their health, according to the survey.
          The air quality in Delhi remained under severe category despite some parts of the city receiving rain on Sunday morning.
          As per Central Pollution Control Board(CPCB) data, the air quality index(AQI) of Delhi was 486 at 11 AM. Higher levels of AQI were reported from Pusa (495), ITO (494), Mundka (493) and Punjabi Bagh.
         On Friday, the Supreme Court-mandated Environment Pollution (Prevention and Control) Authority declared a public health emergency, following which the Delhi government decided to shut all schools.
         The EPCA also banned construction activities in Delhi-NCR till November 5. The odd-even vehicle rationing scheme of Delhi government will roll out from Monday.
         An AQI between 0-50 is considered 'good', 51-100 'satisfactory', 101-200 'moderate', 201-300 'poor', 301-400 'very poor' and 401-500 'severe'. Above 500 falls in the 'severe plus' category. PTI GJS VIT
DV
DV
11031252
NNNN
Last Updated : Nov 3, 2019, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.