भोपालः मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में पानी भर गया. इसके चलते मरीजों और स्टाफ दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति इतनी खराब हो गई है कि तलघर स्थित दवा स्टोर में भी पानी भर गया है, जिससे मरीजों को दवाईयां देने में मुश्किल हो रही है.
दरअसल, नगर निगम द्वारा तीन साल पहले ही वॉटर प्रूफिंग का काम कराया गया था, फिर भी कैजुअल्टी वॉर्ड की छत से पानी टपकता रहता है, जिसके चलते जलभराव हुआ है. इसे लेकर अधीक्षक डॉ पीएस ठाकुर ने नगर निगम के कर्मचारियों से जवाब मांगा है कि बारिश के मौसम से पहले वॉटर प्रूफिंग का काम क्यों नहीं किया गया.
जिले में हो रही भारी बारिश को लेकर कलेक्टर लोकेश जाटव ने कहा, आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की चेतावनी मिली है लिहाजा नगर निगम, पुलिस और मजिट्रेट की एक टीम का गठन किया गया है. भारी बारिश में अगर कुछ भी होता है तो सभी अलर्ट पर हैं और तैयार हैं.
पढ़ें-भोपालः गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो नावों के पलटने से 11 लोगों की मौत
सफाई कर्मचारी बार-बार पानी हटा रहे थे, वहीं मरीजों का इलाज भी किया जा रहा था. बता दें कि तीन साल पहले ही अस्पताल में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से वॉटर प्रूफिंग का काम कराया गया था, लेकिन यह दो बारिश भी ठीक से नहीं झेल पाया. पानी भर जाने से फिसलन के कारण मरीजों को लाना ले जाना मुश्किल हो रहा है. वहीं गन्दे पानी से मरीजों में इंफेक्शन होने का भी खतरा हो सकता है.