नई दिल्ली: राफेल पर राहुल गांधी द्वारा कोर्ट में दिए गए हलफनामे पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है.
बीजेपी ने नेता जेवीएल नरसिम्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'राहुल गांधी को सिर्फ कोर्ट में नहीं बल्कि देश की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए'.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा राहुल गांधी ने एफिडेविट देते हुए कोर्ट में कहा है कि उन्होंने राफेल मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बारे में जो कुछ कहा वो झूठ था.
बीजेपी का आरोप है कि जिस तरह राहुल ने कोर्ट के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया उसी तरह राफेल को लेकर देश की जनता को गुमराह किया.
पढ़ें- आतंक के खात्मे के लिए BJP को वोट करें, श्रीलंका की घटना के बाद मोदी ने की अपील
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर ये बयान दिया था कि कोर्ट ने भी माना है कि है कि देश का चौकीदार ही चोर है.
राहुल के इस बयान पर कोर्ट ने राहुल को नोटिस भेजा था जिसके जवाब में राहुल गांधी को हलफनामा देकर माफी मांगनी पड़ी.