ETV Bharat / bharat

पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल, उद्धव की बढ़ेगी ताकत - एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक शिवसेना में शामिल

आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ में लगी हैं. इसी बीच पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल हो गए हैं. माना जा रहा है कि प्रदीप के शिवसेना में शामिल होने के बाद उद्धव की ताकत बढ़ेगी. जानें पूरा विवरण

उद्धव ठाकरे के साथ प्रदीप शर्मा
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:26 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व अधिकारी प्रदीप शर्मा कभी अपराधियों का आतंक माने जाते थे. अब प्रदीप शर्मा राजनीतिक अखाड़े में अपना हाथ आजमाएंगे.

शुक्रवार को प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल हो गए. प्रदीप ने पुलिस विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी.

pradeep sharma
पुलिस अधिकारी के रूप में प्रदीप शर्मा (फाइल फोटो)

शिवसेना में शामिल होने के बाद प्रदीप शर्मा के हाथ पर 'शिव बंधन' बांधा गया. शर्मा के अलावा नालासोपारा के कई अन्य राजनीतिक कार्यकर्ता भी शिवसेना में शामिल हुए.

pradeep sharma in shiv sena
शिवसेना में शामिल होने के दौरान प्रदीप शर्मा

इससे पहले शुक्रवार को ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता भाष्कर जाधव भी शिवसेना में शामिल हुए. शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने भाष्कर जाधव को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः BJP ने शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की

जाधव गुहागार विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2004 में NCP में शामिल होने से पहले वे शिवसेना के ही सदस्य थे.

मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व अधिकारी प्रदीप शर्मा कभी अपराधियों का आतंक माने जाते थे. अब प्रदीप शर्मा राजनीतिक अखाड़े में अपना हाथ आजमाएंगे.

शुक्रवार को प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल हो गए. प्रदीप ने पुलिस विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी.

pradeep sharma
पुलिस अधिकारी के रूप में प्रदीप शर्मा (फाइल फोटो)

शिवसेना में शामिल होने के बाद प्रदीप शर्मा के हाथ पर 'शिव बंधन' बांधा गया. शर्मा के अलावा नालासोपारा के कई अन्य राजनीतिक कार्यकर्ता भी शिवसेना में शामिल हुए.

pradeep sharma in shiv sena
शिवसेना में शामिल होने के दौरान प्रदीप शर्मा

इससे पहले शुक्रवार को ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता भाष्कर जाधव भी शिवसेना में शामिल हुए. शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने भाष्कर जाधव को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः BJP ने शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की

जाधव गुहागार विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2004 में NCP में शामिल होने से पहले वे शिवसेना के ही सदस्य थे.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.MUMBAI BES7
MH-JADHAV-SENA
Maha: NCP's Bhaskar Jadhav resigns as MLA, joins Shiv Sena
         Mumbai, Sep 13 (PTI) NCP leader Bhaskar Jadhav joined
the Shiv Sena in the presence of party chief Uddhav Thackeray
after resigning from the Maharashtra Assembly on Friday
morning.
         Jadhav, who represented Guhagar constituency, was part
of the Sena before joining the NCP in 2004.
         Speaking at Jadhav's induction function, Thackeray
said the Sena-BJP alliance talks for the upcoming state
Assembly polls were in the final stages.
         "The list of seats given by the BJP will be discussed
by our party leaders," Thackeray said. PTI MR
BNM
BNM
09131523
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.