ETV Bharat / bharat

बिहार बाढ़ : 21 दिनों से पेड़ों पर हैं दर्जनों परिवार, सरकार पर अनदेखी का आरोप - बिहार में बाढ़

बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर पंचायत में आई बाढ़ की चपेट में कई गांव हैं. ऐसे में एक गांव में कई लोग फंसे हुए हैं. ये लोग पेड़ों पर 21 दिनों से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. ये लोग रेस्क्यू के इंतजार में हैं. इनके पास राहत सामग्री भी नहीं पहुंची है. जानें पूरा विवरण

बाढ़ पीड़ित दर्जनों परिवार
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 10:33 PM IST

भागलपुर: बिहार के कई जिलों में बाढ़ आई हुई है. वहीं, भागलपुर के भी कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं. ऐसे में लाखों की आबादी मुसीबत में है. लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लिया, तो यहां लोगों की तकलीफों की मार्मिक तस्वीर सामने आयी है. यहां लोग पेड़ों पर अपना जीवन बसर कर रहे हैं.

bihretvbharat
बिहार में बाढ़ पीड़ित मजबूरन रह रहे पेड़ों पर

भागलपुर के सबौर प्रखंड के अंतर्गत फरका पंचायत के बगडेर बगीचे में कई लोगों ने बाढ़ की वजह से पेड़ों पर शरण ले रखी है. लोगों ने अपने घर का सामान पेड़ों से बांध रखा है. यहां जिंदगी तकरीबन 21 दिनों से पेड़ों की डाल पर कट रही है. लेकिन सरकार को इसकी फिक्र ही नहीं है. ये हालत किसी एक परिवार की नहीं है. यहां दर्जनों लोग ऐसे रहने को मजबूर हैं.

bihretvbharat
बाढ़ से बेहाल लोग

कच्चा घर और बाढ़ की मुसीबत...
तस्वीरों से साफ है कि इस प्रखंड के कई घर कच्चे हैं. वहीं, इलाके में आई बाढ़ के बाद कई लोग अपने इन्हीं कच्चे मकानों के ऊपर पेड़ के सहारे रहने को मजबूर हैं. ऐसे में लोग अपनी जान को खतरे में डालकर यहां रह रहे हैं. जाने कब इनके ये कच्चे आशियानें बाढ़ के पानी में ढह जाएं, ये कोई नहीं जानता. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे इन लोगों को सरकारी राहत नहीं मिली है.

बाढ़ पीड़ितों को लेकर जानकारी देते संवाददाता, देखें वीडियो...

तीन सप्ताह से नहीं खाया खाना...
पेड़ों पर गुजर बसर कर रहे इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने लगभग 3 सप्ताह से खाना नहीं खाया है. किसी तरह से रूखा-सूखा खाकर अपना अपने परिवार की और अपने पशुओं की जिंदगी बचा रहे हैं. इन लोगों का गांव पूर्व में दियारा इलाके में कट गया था. इसके बाद इन्होंने अपना नया डेरा तकदीर बगीचे में बनाया. जब भी बाढ़ का समय आता है, तो इन सभी लोगों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. इसके बाद ये लोग अपना आशियाना पेड़ पर ही बनाना शुरू कर देते हैं.

bihretvbharat
बाढ़ से आवाजाही हुई प्रभावित

पढ़ेंः बिहार में बाढ़, बारिश का कहर जारी- मृ़तकों की संख्या 73 के पार, अलर्ट

उम्मीद है कि सरकार बाहर निकालेगी- बाढ़ पीड़ित
परिवार के साथ पेड़ पर जिंदगी गुजार रहे सीताराम मंडल का कहना है कि काफी मुश्किल हालातों में परिवार समेत वो ऐसी जिंदगी जी रहे हैं. सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी सहायता नहीं मिल पाई है. सीताराम मंडल की बकरी भी इस बाढ़ के पानी में गिर कर मर गई है. काफी मुश्किल से इनकी जिंदगी इस पेड़ पर गुजर रही है. सीताराम मंडल को उम्मीद है कि सरकारी सहायता या प्रशासन उनके साथ-साथ इस इलाके में फंसे लोगों को बाहर निकालेगा.

सांपों का डर...
वहीं, बाढ़ में फंसे दशरथ मंडल का कहना है कि हम लोगों की जिंदगी काफी बदतर हो गई है. बाढ़ में कई बार जहरीले सांप भी तैरते हुए पेड़ पर बने बांस की मचान पर चढ़ जाते हैं. बच्चे सांप को देखकर डर जाते हैं और घबरा जाते हैं. किसी तरह से हम लोग अपनी जिंदगी जी रहे हैं.

ऐसे में यक्ष सवाल ये उठता है कि हवाई सर्वे कर निरीक्षण करने वाली सरकार को पेड़ पर गुजर बसर कर रहे इन लोगों पर नजर क्यों नहीं पड़ी. या यूं कहे कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण ये लोग 21 दिनों से बाढ़ में फंसे हुए हैं. उम्मीद सरकारी मदद की है. उम्मीद पक्के और सुरक्षित आशियाने की है.

भागलपुर: बिहार के कई जिलों में बाढ़ आई हुई है. वहीं, भागलपुर के भी कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं. ऐसे में लाखों की आबादी मुसीबत में है. लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लिया, तो यहां लोगों की तकलीफों की मार्मिक तस्वीर सामने आयी है. यहां लोग पेड़ों पर अपना जीवन बसर कर रहे हैं.

bihretvbharat
बिहार में बाढ़ पीड़ित मजबूरन रह रहे पेड़ों पर

भागलपुर के सबौर प्रखंड के अंतर्गत फरका पंचायत के बगडेर बगीचे में कई लोगों ने बाढ़ की वजह से पेड़ों पर शरण ले रखी है. लोगों ने अपने घर का सामान पेड़ों से बांध रखा है. यहां जिंदगी तकरीबन 21 दिनों से पेड़ों की डाल पर कट रही है. लेकिन सरकार को इसकी फिक्र ही नहीं है. ये हालत किसी एक परिवार की नहीं है. यहां दर्जनों लोग ऐसे रहने को मजबूर हैं.

bihretvbharat
बाढ़ से बेहाल लोग

कच्चा घर और बाढ़ की मुसीबत...
तस्वीरों से साफ है कि इस प्रखंड के कई घर कच्चे हैं. वहीं, इलाके में आई बाढ़ के बाद कई लोग अपने इन्हीं कच्चे मकानों के ऊपर पेड़ के सहारे रहने को मजबूर हैं. ऐसे में लोग अपनी जान को खतरे में डालकर यहां रह रहे हैं. जाने कब इनके ये कच्चे आशियानें बाढ़ के पानी में ढह जाएं, ये कोई नहीं जानता. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे इन लोगों को सरकारी राहत नहीं मिली है.

बाढ़ पीड़ितों को लेकर जानकारी देते संवाददाता, देखें वीडियो...

तीन सप्ताह से नहीं खाया खाना...
पेड़ों पर गुजर बसर कर रहे इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने लगभग 3 सप्ताह से खाना नहीं खाया है. किसी तरह से रूखा-सूखा खाकर अपना अपने परिवार की और अपने पशुओं की जिंदगी बचा रहे हैं. इन लोगों का गांव पूर्व में दियारा इलाके में कट गया था. इसके बाद इन्होंने अपना नया डेरा तकदीर बगीचे में बनाया. जब भी बाढ़ का समय आता है, तो इन सभी लोगों की धड़कनें तेज हो जाती हैं. इसके बाद ये लोग अपना आशियाना पेड़ पर ही बनाना शुरू कर देते हैं.

bihretvbharat
बाढ़ से आवाजाही हुई प्रभावित

पढ़ेंः बिहार में बाढ़, बारिश का कहर जारी- मृ़तकों की संख्या 73 के पार, अलर्ट

उम्मीद है कि सरकार बाहर निकालेगी- बाढ़ पीड़ित
परिवार के साथ पेड़ पर जिंदगी गुजार रहे सीताराम मंडल का कहना है कि काफी मुश्किल हालातों में परिवार समेत वो ऐसी जिंदगी जी रहे हैं. सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी सहायता नहीं मिल पाई है. सीताराम मंडल की बकरी भी इस बाढ़ के पानी में गिर कर मर गई है. काफी मुश्किल से इनकी जिंदगी इस पेड़ पर गुजर रही है. सीताराम मंडल को उम्मीद है कि सरकारी सहायता या प्रशासन उनके साथ-साथ इस इलाके में फंसे लोगों को बाहर निकालेगा.

सांपों का डर...
वहीं, बाढ़ में फंसे दशरथ मंडल का कहना है कि हम लोगों की जिंदगी काफी बदतर हो गई है. बाढ़ में कई बार जहरीले सांप भी तैरते हुए पेड़ पर बने बांस की मचान पर चढ़ जाते हैं. बच्चे सांप को देखकर डर जाते हैं और घबरा जाते हैं. किसी तरह से हम लोग अपनी जिंदगी जी रहे हैं.

ऐसे में यक्ष सवाल ये उठता है कि हवाई सर्वे कर निरीक्षण करने वाली सरकार को पेड़ पर गुजर बसर कर रहे इन लोगों पर नजर क्यों नहीं पड़ी. या यूं कहे कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण ये लोग 21 दिनों से बाढ़ में फंसे हुए हैं. उम्मीद सरकारी मदद की है. उम्मीद पक्के और सुरक्षित आशियाने की है.

Intro:bh_bgp_01_sukhe_ped_par_pariwar_pkg_7202641

सूखे पेड़ पर जिंदगी, बाढ़ में फंसे लोग कई दिन से पेड़ पर जी रहे हैं परिवार के साथ जिंदगी

पूरे बिहार में बाढ़ का कहर इस कदर बरपा है कि लाखों-करोड़ों जिंदगी पूरी तरह से प्रभावित हो गई है वहीं सरकार कई जगहों पर राहत शिविर चलाकर महज खानापूर्ति करती दिख रही है आज बाढ़ को लेकर एक अद्भुत और डरावना मंजर देखने को मिला भागलपुर के सबौर प्रखंड अंतर्गत फ़रका पंचायत के बगडेर बगीचे में कई लोगों ने बाढ़ की वजह से पेड़ों पर रहना शुरू कर दिया है पेड़ों पर ही अपने सभी सामान को समेट कर रख चुके हैं और उसी पेड़ पर करीबन 21 दिन से जिंदगी गुजार रहे हैं और सरकार को इसकी फिक्र ही नहीं है ऐसे एक नहीं कई परिवार हैं जो इस मुश्किल हालात में अपनी जिंदगी परिवार के लोगों के साथ इस भीषण बाढ़ की त्रासदी में गुजार रहे हैं ।


Body:इनमें से कईएक लोग ऐसे हैं जिन्होंने लगभग 3 सप्ताह से खाना नहीं खाया किसी तरह से रुखा सुखा खाकर अपना अपने परिवार का और अपने पशुओं की जिंदगी बचा रहे हैं इन लोगों का गांव पूर्व में दियारा इलाके में कट गया था इसके बाद इन्होंने अपना नया डेरा तकदीर बगीचे में बनाया था जब भी बाढ़ का समय आता है इन सभी लोगों की धड़कन है तेज हो जाती है और जो लोग अपना आशियाना पेड़ पर ही बनाना शुरू कर देते हैं क्योंकि उसका एक पानी बढ़ने की वजह से चारों तरफ बाढ़ का पानी 30 करंट के साथ दौड़ने लगता है जिसमें कहीं जाना आना भी मुश्किल हो जाता है ।


Conclusion:लगभग 3 सप्ताह के आसपास है अपने परिवार के साथ पेड़ पर जिंदगी गुजार रहे सीताराम मंडल का कहना है कि काफी मुश्किल के हालात में इनकी जिंदगी अपने परिवार और पशुओं के साथ गुजर रही है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी सहायता नहीं मिल पाई है सीताराम मंडल की बकरी भी इस बाल के पानी में गिर कर मर गई है काफी मुश्किल से इनकी जिंदगी इस पेड़ पर गुजर रही है सीताराम मंडल को उम्मीद है कि सरकारी सहायता या सरकार के कोई लोग दिल के पास पहुंचेंगे और इन्हें इस मुश्किल की घड़ी से बाहर निकाल लेंगे , बाढ़ में फंसे दशरथ मंडल का भी कहना है कि हम लोगों की जिंदगी काफी बदतर हो गई है बाढ़ में कई बार जहरीले सांप भी तैरते हुए पेड़ पर बने बांस के मचान पर चढ़ने की कोशिश करते हैं बहुत मुश्किल से उन्हें दंगे से भगाना पड़ता है बच्चे सब सांप को देखकर डर जाते हैं और घबरा जाते हैं हमें देखने वाला कोई सरकारी राहत सामग्री हम लोगों के पास भेजी गई है किसी तरह से हम लोग अपनी जिंदगी जी रहे हैं ।

पीटीसी में बाइट
बाइट सीताराम मंडल एवं दशरथ मंडल
पुलिस मंडल सभी बाढ पीड़ित ,पेड़ पर जिंदगी जी रहे लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.