ETV Bharat / bharat

मतदान केंद्र पर अचानक हुई पीठासीन अधिकारी की मौत - बालेश्वर

ओडिशा में के नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन नं. 28 पर तैनात पीठासीन अधिकारी (poll officer) की मौत हो गई. उनका मौत के पीछे का वास्तविक कारण क्या है, यह पता नहीं चल पाया है.

कॉन्सेप्ट.
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 8:15 AM IST

बालेश्वर (ओडिशा): बालेश्वर जिले में नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र में आने वाले एक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. उनकी तैनाती इसी बूथ पर थी.

मृतक की पहचान पूर्ण चंद्र पांडा के रूप में हुई है. उनकी मौत नीलगिरि पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अजोध्या गांव में हो गई.

बालेश्वर जिले के सहायक कलेक्टर पांडा ने बताया, 'पूर्ण चंद्र पांडा की तैनाती 28 नंबर मतदान केंद्र पर थी. वह अचानक बीमार पड़े जिसके बाद उन्हें बालेश्वर जिला मुख्यालय के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

पढ़ेंः 500, 1000 रुपए के पुराने नोटों की नए नोटों से अदला-बदली के रैकेट में शामिल हैं भाजपा नेता: सिब्बल

अधिकारी ने बताया कि वह बालेश्वर जिले के नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन नं. 28 पर बैठते थे. जब वह आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

अभी तक मौत की वास्तविक वजह का पता नहीं चल पाया है.

बालेश्वर (ओडिशा): बालेश्वर जिले में नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र में आने वाले एक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई. उनकी तैनाती इसी बूथ पर थी.

मृतक की पहचान पूर्ण चंद्र पांडा के रूप में हुई है. उनकी मौत नीलगिरि पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अजोध्या गांव में हो गई.

बालेश्वर जिले के सहायक कलेक्टर पांडा ने बताया, 'पूर्ण चंद्र पांडा की तैनाती 28 नंबर मतदान केंद्र पर थी. वह अचानक बीमार पड़े जिसके बाद उन्हें बालेश्वर जिला मुख्यालय के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

पढ़ेंः 500, 1000 रुपए के पुराने नोटों की नए नोटों से अदला-बदली के रैकेट में शामिल हैं भाजपा नेता: सिब्बल

अधिकारी ने बताया कि वह बालेश्वर जिले के नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन नं. 28 पर बैठते थे. जब वह आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

अभी तक मौत की वास्तविक वजह का पता नहीं चल पाया है.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.BALASORE CES7
OD-PRESIDING OFFICER
Presiding officer dies at polling booth in Odisha
         Balasore (Odisha) Apr 27 (PTI) A presiding officer
died after reaching his designated polling station under
Nilagiri assembly segment in Balasore district on Saturday,
officials said.
         The deceased, identified as Purna Chandra Panda, died
at a booth in Ajodhya village under Nilagiri police station
limits.
         Balasore district assistant collector Rakesh Panda
said, "Purna Chandra Panda was deputed as presiding officer at
polling station no 28. He suddenly became ill and rushed to
Balasore district headquarters hospital where doctor declared
him dead."
         The exact reason of his death was not yet ascertained.
         Panda and other personnel of the polling team had
reached the booth to conduct voting in Nilagiri assembly
segment and Balasore Lok Sabha seat on April 29. PTI COR AAM
NN
NN
04272255
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.