ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : प्रति एक लाख की आबादी पर संक्रमण के 7.1 पुष्ट मामले

author img

By

Published : May 18, 2020, 7:23 AM IST

Updated : May 18, 2020, 9:46 PM IST

123
प्रतीकात्मक तस्वीर.

20:59 May 18

मध्य प्रदेश में कोरोना के 259 नए सकारात्मक मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना के 259 नए सकारात्मक मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना के 259 नए सकारात्मक मामले दर्ज

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के 259 नए सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए. जिससे राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 4977 हो गई है.

20:30 May 18

देश में प्रति एक लाख की आबादी पर संक्रमण के 7.1 केस

मौजूदा समय भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण के 7.1 पुष्ट मामले हैं. केंद्र सरकार ने प्रति एक लाख जनसंख्या पर पुष्ट मामलों के लिहाज से यह जानकारी जारी की है.

19:02 May 18

19:01 May 18

कर्नाटक में कोरोना के 536 मामलों की पुष्टि
कर्नाटक में कोरोना के 536 मामलों की पुष्टि

तमिलनाडु में कोरोना के 536 मामलों की पुष्टि

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 536 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 46 लोग महाराष्ट्र से लौटे थे. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 11760 हो गई है.

19:00 May 18

पंजाब में कोरोना के 16 नए केस
पंजाब में कोरोना के 16 नए केस

 पंजाब में कोरोना के 16 नए केस सामने आए

पंजाब में कोरोना के 16 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1980 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

18:03 May 18

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच नए केस दर्ज
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच नए केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच नए केस दर्ज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच नए केस सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण केसों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य सचिव निपुन जिंदल ने दी.

17:41 May 18

ममता ने जारी किए लॉकडाउन 4.0 के दिशानिर्देश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत राज्य में रात का कर्फ्यू हटा दिया गया है. ममता ने कहा कि वह कर्फ्यू की घोषणा नहीं कर रही हैं, लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा.

नए दिशानिर्देशों में निजी कार्यालय, सैलून और होटलों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अमुमति दी गई है. राज्य में सभी बड़ी दुकानें 21 मई और फेरीवालों के बाजार 27 मई से एक-एक दिन के अंतराल पर खोले जाएंगे.

17:32 May 18

17:17 May 18

स्पेशल ट्रेन से बिहार भेजे गए मजदूर

सहारनपुर से बिहार भेजे गए मजदूर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक और स्पेशल ट्रेन के माध्यम से मजदूरों को उनके घरों के लिए बिहार राज्य के लिए रवाना किया गया. स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1270 मजदूरों को भेजा गया है. सहारनपुर से चली यह चौथी स्पेशल श्रमिक ट्रेन मजदूरों को बिहार लेकर गई है. वहीं इस दौरान बिहार जा रहे मजदूरों ने योगी सरकार की तारीफ की.

लॉकडाउन के दौरान यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार तत्पर है. अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर की तो सहारनपुर जिला तीन राज्यों हरियाणा, पंजाब, हिमाचल की सीमाओं से जुड़ा हुआ है. अन्य राज्यों से आ रहे मजदूर सहारनपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास मेजर सेंटर में रुके हुए हैं, जहां उनको खाने-पीने व रहने की सुविधा दी जा रही है.

16:56 May 18

केरल में 29 नए संक्रमित, कुल एक्टिव केस 130 

केरल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 29 नए केस सामने आए. केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 630 हो गई है. इनमें 130 एक्टिव केस हैं. यानी 130 मरीजों का इलाज चल रहा है.

16:55 May 18

चंडीगढ़ में कोविड19 को पांच नए मामले दर्ज
चंडीगढ़ में कोविड19 को पांच नए मामले दर्ज

चंडीगढ़ में कोविड19 के पांच नए मामले दर्ज 

चंडीगढ़ में कोविड-19 के पांच नए मामले दर्ज किए गए हैं. पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

16:55 May 18

बीएसएफ के तीन जवान कोरोना संक्रमित पाए गए

पिछले 24 घंटे में बीएसएफ के तीन जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 294 हो गई है.

16:09 May 18

बिहार सैन्य पुलिस के 46 कर्मचारी पॉजिटिव

बिहार सैन्य पुलिस की 14वीं बटालियन के 46 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एडीजी मुख्यालय, पटना जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.

16:09 May 18

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के करीब

बिहार में कोरोना संक्रमण के और 29 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1392 पहुंच गई है.

14:40 May 18

असम में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि
असम में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि

असम में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि 

असम में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 104 हो गई है.

14:38 May 18

श्रीनगर में पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए 

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से चार डॉक्टरों ने कोरोना पीड़ित एक ही  मरीज का इलाज किया था

14:37 May 18

बिहार में कोरोना के 37 नए केस सामने आए

बिहार में कोविड 19 से संक्रमित 37 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1363 हो गई है.

11:56 May 18

ओडिशा में कोरोना के 57 मरीज ठीक
ओडिशा में कोरोना के 57 मरीज ठीक

ओडिशा में कोरोना के 57 मरीज ठीक

ओडिशा में कोरोना के 57 मरीज ठीक हो गए. ठीक होने वाले मरीजों में 40 मरीज गंजम के हैं.

11:55 May 18

कर्नाटक में कोरोना के 84 नए केस दर्ज
कर्नाटक में कोरोना के 84 नए केस दर्ज

कर्नाटक में कोरोना के 84 नए केस दर्ज

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में रविवार शाम पांच बजे से सोमवार को मध्याह्न 12 बजे तक कोरोना के 84 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 672 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 1231 तक जा पहुंचे हैं.

11:55 May 18

etv bharat
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 10,054 हो गई है. 

11:25 May 18

etv bharat
आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 52 नए केस 

आंध्र प्रदेश में 52 नए कोरोना केस की रिपोर्ट, कुल मामलों की संख्या 2282 तक पहुंची

11:04 May 18

ओप्पो कंपनी के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

नोएडा में ओप्पो मोबइल कंपनी के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद कंपनी ने फैक्टरी में जारी सभी कामों को 8 मई तक बंद कर दिया है.

11:02 May 18

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4487 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक 112 लोगों की मौत हो गई है.

11:00 May 18

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,326

बिहार में कोरोना के छह नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड- 19 मरीजों की संख्या 1,326 हो गई है.

10:22 May 18

गोवा-मुंबई ट्रेन में दो यात्री संक्रमित पाए गए

गोवा-मुंबई ट्रेन में यात्रा कर रहे दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस के साथ ही गोवा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है.

10:21 May 18

ETV Bharat
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

राजस्थान में बीते 12 घंटे में 140 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में बीते 12 घंटों में 140 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5342 पहुंच गया है. राज्य में अब तक इस बीमारी से 133 मरीजों की मौत हो चुकी है.

08:56 May 18

भारत में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति
भारत में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति.

06:53 May 18

भारत में कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान इस संक्रमण से कुल 157 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक 3029 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. इनमें 24 घंटे के दौरान आए कुल 5,242 नए केस भी शामिल हैं. लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों का यह रिकॉर्ड है. रविवार को भी 4,987 नए मामलों के साथ रिकॉर्ड बना था, जो सोमवार को टूट गया. संक्रमण के कुल मामलों में वे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनकी भारत में जांच हुई.

हालांकि देश में मौजूदा समय कुल 56,316 ही एक्टिव केस है. यानी इतने लोगों का अब तक इलाज चल रहा है जबकि 36,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें देश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. इनमें एक व्यक्ति विदेश जा चुका है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 38.29 फीसदी है.

यदि हम राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है, जहां सोमवार पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या 33,053 तक जा पहुंची है. इनमें 7,688 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,198 लोगों की मौत हुई है.

देश में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में महाराष्ट्र के अलावा गुजरात (11,379), तमिलनाडु (11,224) और दिल्ली (10,054) भी शामिल हैं. गुजरात में अब तक 4,499, तमिलनाडु में 4,172 और दिल्ली में 4,485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि गुजरात में 659 लोगों की मौत हो चुकी है और दिल्ली में मृतकों की संख्या 160 तक जा पहुंची है जबकि तमिलनाडु में अब तक 78 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र से हटकर देखें तो गुजरात व दिल्ली के अलावा चार अन्य राज्य ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें मध्य प्रदेश (248), पश्चिम बंगाल (238), राजस्थान (131) और उत्तर प्रदेश (104) शामिल हैं.

इसी क्रम में राजस्थान में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हजार से ज्यादा यानी 5,202 तक जा पहुंची है. मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 4,977, उत्तर प्रदेश में 4,259 और पश्चिम बंगाल में 2,677 है.

आंध्र प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या 2,407 हो गई है और 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. पंजाब में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,964 (35 मौत), तेलंगाना में 1,551 (34 मौत), बिहार में 1,262 (आठ मौत), जम्मू-कश्मीर में 1,183 (13 मौत) कर्नाटक में 1,147 (37 मौत) मामले आए हैं.  

हरियाणा में अब तक कोरोना संक्रमण के 910 मामले सामने आए हैं जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. उधर ओडिशा में संक्रमण के 828 मामले हैं और चार मरीजों की मौत हुई है. केरल में संक्रमित मरीजों की संख्या 601 तक पहुंची हैं और वहां मृतकों की संख्या चार है.

20:59 May 18

मध्य प्रदेश में कोरोना के 259 नए सकारात्मक मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना के 259 नए सकारात्मक मामले

मध्य प्रदेश में कोरोना के 259 नए सकारात्मक मामले दर्ज

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के 259 नए सकारात्मक मामले रिपोर्ट किए गए. जिससे राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 4977 हो गई है.

20:30 May 18

देश में प्रति एक लाख की आबादी पर संक्रमण के 7.1 केस

मौजूदा समय भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण के 7.1 पुष्ट मामले हैं. केंद्र सरकार ने प्रति एक लाख जनसंख्या पर पुष्ट मामलों के लिहाज से यह जानकारी जारी की है.

19:02 May 18

19:01 May 18

कर्नाटक में कोरोना के 536 मामलों की पुष्टि
कर्नाटक में कोरोना के 536 मामलों की पुष्टि

तमिलनाडु में कोरोना के 536 मामलों की पुष्टि

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 536 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 46 लोग महाराष्ट्र से लौटे थे. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 11760 हो गई है.

19:00 May 18

पंजाब में कोरोना के 16 नए केस
पंजाब में कोरोना के 16 नए केस

 पंजाब में कोरोना के 16 नए केस सामने आए

पंजाब में कोरोना के 16 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1980 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

18:03 May 18

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच नए केस दर्ज
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच नए केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच नए केस दर्ज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पांच नए केस सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण केसों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य सचिव निपुन जिंदल ने दी.

17:41 May 18

ममता ने जारी किए लॉकडाउन 4.0 के दिशानिर्देश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 31 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके तहत राज्य में रात का कर्फ्यू हटा दिया गया है. ममता ने कहा कि वह कर्फ्यू की घोषणा नहीं कर रही हैं, लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा.

नए दिशानिर्देशों में निजी कार्यालय, सैलून और होटलों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अमुमति दी गई है. राज्य में सभी बड़ी दुकानें 21 मई और फेरीवालों के बाजार 27 मई से एक-एक दिन के अंतराल पर खोले जाएंगे.

17:32 May 18

17:17 May 18

स्पेशल ट्रेन से बिहार भेजे गए मजदूर

सहारनपुर से बिहार भेजे गए मजदूर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक और स्पेशल ट्रेन के माध्यम से मजदूरों को उनके घरों के लिए बिहार राज्य के लिए रवाना किया गया. स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1270 मजदूरों को भेजा गया है. सहारनपुर से चली यह चौथी स्पेशल श्रमिक ट्रेन मजदूरों को बिहार लेकर गई है. वहीं इस दौरान बिहार जा रहे मजदूरों ने योगी सरकार की तारीफ की.

लॉकडाउन के दौरान यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार तत्पर है. अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर की तो सहारनपुर जिला तीन राज्यों हरियाणा, पंजाब, हिमाचल की सीमाओं से जुड़ा हुआ है. अन्य राज्यों से आ रहे मजदूर सहारनपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास मेजर सेंटर में रुके हुए हैं, जहां उनको खाने-पीने व रहने की सुविधा दी जा रही है.

16:56 May 18

केरल में 29 नए संक्रमित, कुल एक्टिव केस 130 

केरल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 29 नए केस सामने आए. केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 630 हो गई है. इनमें 130 एक्टिव केस हैं. यानी 130 मरीजों का इलाज चल रहा है.

16:55 May 18

चंडीगढ़ में कोविड19 को पांच नए मामले दर्ज
चंडीगढ़ में कोविड19 को पांच नए मामले दर्ज

चंडीगढ़ में कोविड19 के पांच नए मामले दर्ज 

चंडीगढ़ में कोविड-19 के पांच नए मामले दर्ज किए गए हैं. पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

16:55 May 18

बीएसएफ के तीन जवान कोरोना संक्रमित पाए गए

पिछले 24 घंटे में बीएसएफ के तीन जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 294 हो गई है.

16:09 May 18

बिहार सैन्य पुलिस के 46 कर्मचारी पॉजिटिव

बिहार सैन्य पुलिस की 14वीं बटालियन के 46 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एडीजी मुख्यालय, पटना जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.

16:09 May 18

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के करीब

बिहार में कोरोना संक्रमण के और 29 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1392 पहुंच गई है.

14:40 May 18

असम में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि
असम में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि

असम में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि 

असम में कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 104 हो गई है.

14:38 May 18

श्रीनगर में पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए 

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से चार डॉक्टरों ने कोरोना पीड़ित एक ही  मरीज का इलाज किया था

14:37 May 18

बिहार में कोरोना के 37 नए केस सामने आए

बिहार में कोविड 19 से संक्रमित 37 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1363 हो गई है.

11:56 May 18

ओडिशा में कोरोना के 57 मरीज ठीक
ओडिशा में कोरोना के 57 मरीज ठीक

ओडिशा में कोरोना के 57 मरीज ठीक

ओडिशा में कोरोना के 57 मरीज ठीक हो गए. ठीक होने वाले मरीजों में 40 मरीज गंजम के हैं.

11:55 May 18

कर्नाटक में कोरोना के 84 नए केस दर्ज
कर्नाटक में कोरोना के 84 नए केस दर्ज

कर्नाटक में कोरोना के 84 नए केस दर्ज

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में रविवार शाम पांच बजे से सोमवार को मध्याह्न 12 बजे तक कोरोना के 84 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 672 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 1231 तक जा पहुंचे हैं.

11:55 May 18

etv bharat
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 10,054 हो गई है. 

11:25 May 18

etv bharat
आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 52 नए केस 

आंध्र प्रदेश में 52 नए कोरोना केस की रिपोर्ट, कुल मामलों की संख्या 2282 तक पहुंची

11:04 May 18

ओप्पो कंपनी के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

नोएडा में ओप्पो मोबइल कंपनी के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद कंपनी ने फैक्टरी में जारी सभी कामों को 8 मई तक बंद कर दिया है.

11:02 May 18

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4487 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक 112 लोगों की मौत हो गई है.

11:00 May 18

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,326

बिहार में कोरोना के छह नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड- 19 मरीजों की संख्या 1,326 हो गई है.

10:22 May 18

गोवा-मुंबई ट्रेन में दो यात्री संक्रमित पाए गए

गोवा-मुंबई ट्रेन में यात्रा कर रहे दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस के साथ ही गोवा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है.

10:21 May 18

ETV Bharat
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

राजस्थान में बीते 12 घंटे में 140 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में बीते 12 घंटों में 140 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5342 पहुंच गया है. राज्य में अब तक इस बीमारी से 133 मरीजों की मौत हो चुकी है.

08:56 May 18

भारत में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति
भारत में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति.

06:53 May 18

भारत में कोरोना लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान इस संक्रमण से कुल 157 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक 3029 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. इनमें 24 घंटे के दौरान आए कुल 5,242 नए केस भी शामिल हैं. लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों का यह रिकॉर्ड है. रविवार को भी 4,987 नए मामलों के साथ रिकॉर्ड बना था, जो सोमवार को टूट गया. संक्रमण के कुल मामलों में वे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनकी भारत में जांच हुई.

हालांकि देश में मौजूदा समय कुल 56,316 ही एक्टिव केस है. यानी इतने लोगों का अब तक इलाज चल रहा है जबकि 36,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें देश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. इनमें एक व्यक्ति विदेश जा चुका है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 38.29 फीसदी है.

यदि हम राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है, जहां सोमवार पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या 33,053 तक जा पहुंची है. इनमें 7,688 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1,198 लोगों की मौत हुई है.

देश में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों वाले राज्यों में महाराष्ट्र के अलावा गुजरात (11,379), तमिलनाडु (11,224) और दिल्ली (10,054) भी शामिल हैं. गुजरात में अब तक 4,499, तमिलनाडु में 4,172 और दिल्ली में 4,485 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि गुजरात में 659 लोगों की मौत हो चुकी है और दिल्ली में मृतकों की संख्या 160 तक जा पहुंची है जबकि तमिलनाडु में अब तक 78 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र से हटकर देखें तो गुजरात व दिल्ली के अलावा चार अन्य राज्य ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें मध्य प्रदेश (248), पश्चिम बंगाल (238), राजस्थान (131) और उत्तर प्रदेश (104) शामिल हैं.

इसी क्रम में राजस्थान में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हजार से ज्यादा यानी 5,202 तक जा पहुंची है. मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 4,977, उत्तर प्रदेश में 4,259 और पश्चिम बंगाल में 2,677 है.

आंध्र प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या 2,407 हो गई है और 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. पंजाब में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,964 (35 मौत), तेलंगाना में 1,551 (34 मौत), बिहार में 1,262 (आठ मौत), जम्मू-कश्मीर में 1,183 (13 मौत) कर्नाटक में 1,147 (37 मौत) मामले आए हैं.  

हरियाणा में अब तक कोरोना संक्रमण के 910 मामले सामने आए हैं जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. उधर ओडिशा में संक्रमण के 828 मामले हैं और चार मरीजों की मौत हुई है. केरल में संक्रमित मरीजों की संख्या 601 तक पहुंची हैं और वहां मृतकों की संख्या चार है.

Last Updated : May 18, 2020, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.