ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में राम राज्य नहीं बल्कि रावण राज्य : भाजपा सांसद अर्जुन सिंह

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:18 PM IST

पश्चिम बंगाल में होने वाले 2021 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए आज से दिल्ली में नेताओं की बैठक शुरू होने जा रही है. इस दौरान ईटीवी भारत ने पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह से बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में राम राज्य नहीं बल्कि रावण राज्य है. पढ़ें पूरी खबर...

अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की लड़ाई भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है और हर कीमत पर भाजपा 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को जीतना चाहती है और अब इस लड़ाई में कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं. पश्चिम बंगाल में लगातार टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही हैं, जिसपर भाजपा का आरोप है कि टीएमसी की सरकार उनके कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही है.

पश्चिम बंगाल में ममता का शासन
इस संबंध में पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता का शासन, कुशासन और प्रशासन सब एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द बन गए हैं. सरकार विरोधियों के लिए हर स्तर पर जाकर पुलिस से लेकर गुंडों से लेकर तमाम तरीके अपनाकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की हत्या करने जा रही है या गलत मामलों में उन्हें फंसाया जा रहा है और उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन आप प्रतिवाद नहीं कर सकते हैं. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है और उसका प्रतिवाद करने पर उनके परिवारों की हत्या की जाती है, लेकिन ममता बनर्जी को इस से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव पर भाजपा सांसद की प्रतिक्रिया

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में रामराज्य की स्थापना की बात कही, लेकिन बंगाल में रामराज्य नहीं बल्कि रावण राज्य है और यह रावण राज्य में बंगाल को इस अवस्था में पहुंचा चुका है कि बंगाल के लोग चाहे कोरोना वायरस के महामारी की समस्या सुबह से शाम तक भटकते रहते हैं और उनका इलाज नहीं होता है.

अमित शाह ने वर्चुअल रैली की शुरुआत पश्चिम बंगाल से की थी, लेकिन अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भाजपा अपनी तैयारी कर रही है. इसी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में चल रही भाजपा की चुनाव तैयारी का जायजा लेने के लिए नेताओं को दिल्ली बुलाया है.

दिल्ली में आज से शुरू बैठक का दौर
सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से वह कई समूह में नेताओं के साथ बैठक करेंगे. आज से शुरू होने वाली बैठक में 25 और 27 जुलाई को विधायक और सांसद भाग लेंगे इसके अलावा जिला अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. ऐसे लगभग 100 नेताओं को पश्चिम बंगाल से दिल्ली बुलाया गया है. बैठक को क्षेत्रवार पार्टी नेताओं को भाजपा आलाकमान संबोधित करेंगे बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गी सह प्रभारी अरविंद मेनन भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें - पत्रकार हत्या मामला : राहुल बोले- यूपी में 'गुंडाराज', ममता ने भी साधा निशाना

दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल के कानून व्यवस्था पर भी बात की थी और पिछले दिनों लगातार हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ और बच्चियों को लेकर पश्चिम बंगाल की स्टेट इकाई ने भी चिंता जताई थी.

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की लड़ाई भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है और हर कीमत पर भाजपा 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को जीतना चाहती है और अब इस लड़ाई में कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं. पश्चिम बंगाल में लगातार टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही हैं, जिसपर भाजपा का आरोप है कि टीएमसी की सरकार उनके कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही है.

पश्चिम बंगाल में ममता का शासन
इस संबंध में पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता का शासन, कुशासन और प्रशासन सब एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द बन गए हैं. सरकार विरोधियों के लिए हर स्तर पर जाकर पुलिस से लेकर गुंडों से लेकर तमाम तरीके अपनाकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की हत्या करने जा रही है या गलत मामलों में उन्हें फंसाया जा रहा है और उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन आप प्रतिवाद नहीं कर सकते हैं. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है और उसका प्रतिवाद करने पर उनके परिवारों की हत्या की जाती है, लेकिन ममता बनर्जी को इस से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव पर भाजपा सांसद की प्रतिक्रिया

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में रामराज्य की स्थापना की बात कही, लेकिन बंगाल में रामराज्य नहीं बल्कि रावण राज्य है और यह रावण राज्य में बंगाल को इस अवस्था में पहुंचा चुका है कि बंगाल के लोग चाहे कोरोना वायरस के महामारी की समस्या सुबह से शाम तक भटकते रहते हैं और उनका इलाज नहीं होता है.

अमित शाह ने वर्चुअल रैली की शुरुआत पश्चिम बंगाल से की थी, लेकिन अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भाजपा अपनी तैयारी कर रही है. इसी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में चल रही भाजपा की चुनाव तैयारी का जायजा लेने के लिए नेताओं को दिल्ली बुलाया है.

दिल्ली में आज से शुरू बैठक का दौर
सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से वह कई समूह में नेताओं के साथ बैठक करेंगे. आज से शुरू होने वाली बैठक में 25 और 27 जुलाई को विधायक और सांसद भाग लेंगे इसके अलावा जिला अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. ऐसे लगभग 100 नेताओं को पश्चिम बंगाल से दिल्ली बुलाया गया है. बैठक को क्षेत्रवार पार्टी नेताओं को भाजपा आलाकमान संबोधित करेंगे बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गी सह प्रभारी अरविंद मेनन भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें - पत्रकार हत्या मामला : राहुल बोले- यूपी में 'गुंडाराज', ममता ने भी साधा निशाना

दो दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल के कानून व्यवस्था पर भी बात की थी और पिछले दिनों लगातार हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ और बच्चियों को लेकर पश्चिम बंगाल की स्टेट इकाई ने भी चिंता जताई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.