मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने आज उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट तो जारी कर दी लेकिन इस लिस्ट से कई कद्दावर चेहरे गायब हो गए. बीजेपी ने इस बार विनोद तावड़े, एकनाथ खडसे, प्रकाश मेहता को टिकट नहीं दिया गया है.
बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 150 सीटों का ऐलान कर दिया है. घाटकोपर ईस्ट से इस बार प्रकाश मेहता की जगह पराग शाह को टिकट दिया गया है. बोरीवली से विनोद तावड़े की जगह सुनील राणे को टिकट दिया गया है.
पार्टी ने एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे को मुक्ताईनगर सीट से टिकट दिया है. प्रदीप पडोले को तुमसार क्षेत्र से टिकट मिला है. वहीं कटोल विधानसभा क्षेत्र से चरण सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया है. पूर्व नासिक से राहुल ढिकाले, बोरीवली से सुनील राणे, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह, कोलाबा से राहुल नारवेकर को टिकट दिया गया है
इससे पहले गुरूवार को कांग्रेस नें महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चौथी सूची जारी कर 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे.
वहीं, पार्टी ने रविवार को 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली, गत मंगलवार को 52 उम्मीदवारों की दूसरी और बुधवार देर रात 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी.
पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने पर्चा भरा, रोड शो के जरिए किया 'शक्ति' प्रदर्शन
कांग्रेस अब तक कुल 141 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.
गौरतलब है कि राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.