ETV Bharat / bharat

गश्त कर रहे सैन्य अधिकारी के सीने में तेज दर्द के बाद मौत - नियंत्रण रेखा

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में एक सेना अधिकारी ने सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जानें क्या है पूरा मामला.

मेजर राहुल सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 29, 2019, 9:40 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक अधिकारी गश्त कर रहा था कि तभी उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की. जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई.

इस बात की जानकारी सेना के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने उनका नाम मेजर राहुल सिंह बताया है.

पढ़ें: जम्मू में सैन्य शिविर के बाहर दो संदिग्ध जासूस गिरफ्तार

उन्होंने बताया, 'राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर राहुल सिंह नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे. उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.'

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान सिंह ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की.
इस संबंध में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक अधिकारी गश्त कर रहा था कि तभी उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की. जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई.

इस बात की जानकारी सेना के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने उनका नाम मेजर राहुल सिंह बताया है.

पढ़ें: जम्मू में सैन्य शिविर के बाहर दो संदिग्ध जासूस गिरफ्तार

उन्होंने बताया, 'राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर राहुल सिंह नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे. उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.'

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान सिंह ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की.
इस संबंध में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.SRINAGAR DES58
JK-OFFICER
Army officer complains of chest pain at LoC patrol, dies during treatment
         Srinagar,May 28 (PTI) An army officer died Tuesday after complaining of severe chest pain during patrolling along the Line of Control in Macchil sector in Jammu and Kashmir, an official said.
         "Maj Rahul Singh of Rashtriya Rifles, deployed along Line of Control, succumbed to the acute chest pain while undergoing medical treatment," an army official said.
         The official said the officer had complained of severe chest pain during patrolling along the LoC in Macchil Sector in Kupwara district in the afternoon.
          Further details are awaited. PTI MIJ
TIR
TIR
05282356
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.