ETV Bharat / bharat

राम मंदिर समारोह के दौरान इंदौर में विशेष आयोजन, जानें- कैसे एक करोड़ 8 लाख दीपक से रोशन होगा इंदौर - इंदौर में विशेष आयोजन

Ram Mandir Celebration Indore: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को इंदौर में बड़े पैमाने पर मनाए जाने की तैयारी है. 22 जनवरी को एक करोड़ 8 लाख दीपक लगाकर दीपावली मनाई जाएगी. इन आयोजनों को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल कराने की तैयारी है.

Ram Mandir Celebration Indore
इंदौर में राम मंदिर समारोह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 2:16 PM IST

कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री

इंदौर। इंदौर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बैठक में शहरभर के तमाम जनप्रतिनिधि और अलग-अलग समाज और संगठन के प्रतिनिधियों ने चर्चा की. इस आयोजन को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करने की तैयारी है. इसके तहत महापौर परिषद सदस्य, सभी पार्षद, शहर के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, रहवासी, होटल, मार्केट, स्कूल-कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सुझाव लेने के बाद उन्हें उत्सव की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. बैठक के दौरान नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर शहर के समस्त संगठन व जनप्रतिनिधियो के सहयोग से 22 जनवरी को 1 करोड 8 लाख दिये प्रज्वलित करने की तैयारी की गई है.

भव्य स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता : इसके साथ ही शहर के समस्त पार्षदगण अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में स्थित स्कूल में श्री राम मंदिर को लेकर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. शहर के समस्त स्कूल के 31 हजार से अधिक बच्चों के साथ ही पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिये नगर निगम पुरस्कार वितरण में सहयोग करेगा. यह भव्य पेटिंग प्रतियोगिता गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में सम्मिलित करने के प्रयास होंगे. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि 22 जनवरी को इंदौर में सभी सहयोगि संस्थान व संगठनो के माध्यम से 14 से 22 जनवरी तक हर गली-मोहल्ले, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, होटल, रेस्टोरेन्ट, स्कूल-कॉलेज में विशेष विद्युत सज्जा, विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जो भी संस्थान व संगठन अच्छा डेकोरेशन करेगा, उसका चयन कर नगर निगम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

ऐसे राममय होगा इंदौर : इंदौर विकास प्राधिकरण ने 22 जनवरी को शहर के प्रमुख चौराहा पर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने की घोषणा की है. प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के मुताबिक एक्रेलिक प्रतिकृति से रात में भी चौराहे भव्य रूप में नजर आएंगे. राजबाडा पर एलईडी स्क्रीन लगाने के साथ ही 5100 किलो ग्राम लड्डुओ का भी वितरण किया जाएगा. शहर के सभी उद्योगों में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण होगा. शहर के समस्त होटल में श्रीराम जी की प्रतिकृति लगाकर सेल्फी पॉइन्ट बनाया जाएगा. साथ ही होटल में प्रसाद वितरण किया जाएगा. आगामी 26 जनवरी तक समस्त होटलों में विशेष विद्युत सज्जा की जाएगी.

ALSO READ:

केसरी ध्वज का होगा वितरण : 56 दुकान परिसर में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिकृति का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही 20 से 22 जनवरी 2024 में 3 दिनी भजन संध्या, कबीर समारोह के साथ ही ढोल पार्टी का आयोजन होगा. प्रत्येक संस्थान में ध्वजा भगवा लगाये जाएंगे. संपूर्ण क्लॉथ मार्केट में 600 से अधिक श्री राम जी की प्रतिकृति लगाई जाएंगी. मार्केट में विशेष प्रवेश द्वार, गेट का निर्माण होगा, हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का भी आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन द्वारा 10 हजार से अधिक लोगो के लिये भण्डारे का आयोजन किया जाएगा. दुग्ध संघ द्वारा संपूर्ण छावनी क्षेत्र में केसरी ध्वज का वितरण किया जाएगा. शाम को आरती का भव्य आयोजन किया जाएगा.

कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री

इंदौर। इंदौर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बैठक में शहरभर के तमाम जनप्रतिनिधि और अलग-अलग समाज और संगठन के प्रतिनिधियों ने चर्चा की. इस आयोजन को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करने की तैयारी है. इसके तहत महापौर परिषद सदस्य, सभी पार्षद, शहर के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, रहवासी, होटल, मार्केट, स्कूल-कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सुझाव लेने के बाद उन्हें उत्सव की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. बैठक के दौरान नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर शहर के समस्त संगठन व जनप्रतिनिधियो के सहयोग से 22 जनवरी को 1 करोड 8 लाख दिये प्रज्वलित करने की तैयारी की गई है.

भव्य स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता : इसके साथ ही शहर के समस्त पार्षदगण अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में स्थित स्कूल में श्री राम मंदिर को लेकर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. शहर के समस्त स्कूल के 31 हजार से अधिक बच्चों के साथ ही पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिये नगर निगम पुरस्कार वितरण में सहयोग करेगा. यह भव्य पेटिंग प्रतियोगिता गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में सम्मिलित करने के प्रयास होंगे. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि 22 जनवरी को इंदौर में सभी सहयोगि संस्थान व संगठनो के माध्यम से 14 से 22 जनवरी तक हर गली-मोहल्ले, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, होटल, रेस्टोरेन्ट, स्कूल-कॉलेज में विशेष विद्युत सज्जा, विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जो भी संस्थान व संगठन अच्छा डेकोरेशन करेगा, उसका चयन कर नगर निगम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

ऐसे राममय होगा इंदौर : इंदौर विकास प्राधिकरण ने 22 जनवरी को शहर के प्रमुख चौराहा पर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने की घोषणा की है. प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के मुताबिक एक्रेलिक प्रतिकृति से रात में भी चौराहे भव्य रूप में नजर आएंगे. राजबाडा पर एलईडी स्क्रीन लगाने के साथ ही 5100 किलो ग्राम लड्डुओ का भी वितरण किया जाएगा. शहर के सभी उद्योगों में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण होगा. शहर के समस्त होटल में श्रीराम जी की प्रतिकृति लगाकर सेल्फी पॉइन्ट बनाया जाएगा. साथ ही होटल में प्रसाद वितरण किया जाएगा. आगामी 26 जनवरी तक समस्त होटलों में विशेष विद्युत सज्जा की जाएगी.

ALSO READ:

केसरी ध्वज का होगा वितरण : 56 दुकान परिसर में भगवान श्री राम की विशाल प्रतिकृति का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही 20 से 22 जनवरी 2024 में 3 दिनी भजन संध्या, कबीर समारोह के साथ ही ढोल पार्टी का आयोजन होगा. प्रत्येक संस्थान में ध्वजा भगवा लगाये जाएंगे. संपूर्ण क्लॉथ मार्केट में 600 से अधिक श्री राम जी की प्रतिकृति लगाई जाएंगी. मार्केट में विशेष प्रवेश द्वार, गेट का निर्माण होगा, हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का भी आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन द्वारा 10 हजार से अधिक लोगो के लिये भण्डारे का आयोजन किया जाएगा. दुग्ध संघ द्वारा संपूर्ण छावनी क्षेत्र में केसरी ध्वज का वितरण किया जाएगा. शाम को आरती का भव्य आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.