करीमनगर (असम) : असम राइफल्स की आईटीआई में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट सम्राट नाथ ने मॉडर्न सेंसर और लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम से ऐसी ई-साइकिल ( E-bike) बनाई है, जिसे कोई आसानी से चुरा नहीं सकता है. जैसे ही कोई इस साइकिल को चुराने की कोशिश करेगा, तभी यूजर के मोबाइल फोन पर मैसेज आ जाएगा. साथ ही उससे अलार्म भी बजने लगेगा.
सम्राट नाथ ने इस्तेमाल किए गए लैपटॉप की लिथियम आयन बैटरी से ई-साइकिल बनाई है. यह साइकिल एक बार चार्ज करने पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. सम्राट नाथ ने बताया कि उन्होंने चोरों से बचाने के लिए इस ई-साइकिल में कई फीचर लगाए हैं. इसका लॉक खोलने की कोशिश करते ही मोबाइल फोन पर अलर्ट का मैसेज आ जाता है. साइकिल से अलार्म बजने के कारण यह लोगों को चौकन्ना भी कर देगी.
इस ई-साइकिल की एक और गजब की खासियत भी है. इसे एप्लिकेशन का मदद से दुनिया के किसी भी कोने से कंट्रोल किया जा सकता है. इसके लिए सम्राट ने ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसका उपयोग दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक में किया जा सकता है. साथ ही जीपीएस से लैस होने के कारण आप दुनिया के किसी कोने में बैठकर इसकी लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं. एक्स्ट्रा सिक्युरिटी फीचर के लिए उन्होंने इस साइकिल में फिंगर प्रिंट सिस्टम इन्स्टॉल किया है यानी यह साइकिल अपने मालिक को आसानी से पहचान लेगी.
सम्राट ने बताया कि थीफ प्रूफ और तकनीकों से लैस ई-साइकिल बनाना उनका बचपन का सपना था. जब 2016 में वह आठवीं क्लास में पढ़ रहे थे, तभी उन्हें बाइक बनाने का ख्याल आया. वह तभी इस मिशन पर जुट गए. इस सपने को पूरा करने में उन्हें चार साल लगे. इसे डिवेलप करने के लिए उन्होंने कोडिंग भी सीखी. सम्राट ने हायर सेकेंडरी तक रामकृष्ण नगर विद्यापीठ पढ़ाई की. फिलहाल वह असम राइफल्स के आईटीआई में पढ़ रहे हैं.
(ANI)
पढ़ें : आस्था या अंधविश्वास! बीमारियों से निजात पाने को शरीर में लोहे की सुई से धागे पिरोकर नाचते हैं लोग