ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को बीजेपी की अंतिम प्रदेश कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को 2023 और 2024 के चुनाव को जीतने का संकल्प दिलाया. बैठक में मौजूद लगभग 2000 से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि "1925 से जो हमने सपना देखा था, वह पूरा हो रहा है. साथ ही 2024 में चुनाव जिताने का संकल्प दिलाया. इसके साथ ही बैठक में नए नारे गूंजे, जिसमें कहा "सबसे अच्छी सरकार... मेरी सरकार..मेरी सरकार, भाजपा सरकार अपनी, सरकार सबसे अच्छी सरकार".
अमित शाह बोले सालों तक नहीं आ पाएगी कांग्रेस: इसके साथ ही बताया जा रहा है की बैठक में अमित शाह ने कहा कि "अबकी बार पूरा दम लगा लो, मैं गारंटी देता हूं कि अबकी बार कांग्रेस को रोक लिया तो कई सालों तक नहीं आ पाएगी. बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों से कहा कि आपने कई चुनाव लड़े हैं, इसलिए मुझे सिखाने की जरूरत नहीं है, मैं सिर्फ आपको शक्ति का एहसास कराने के लिए आया हूं." बैठक में मौजूद सांसद विवेक नारायण सेजवलकर ने कहा की "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भाषण काफी मार्मिक और भावात्मक था. उन्होंने कहा कि मुझे सिखाने की जरूरत नहीं है, आप खुद समझदार और लगन शील हैं. अमित शाह ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं को 150 से ज्यादा सीटें जीतने का संकल्प दिलाया और कहा कि इस समय शिकायत का नहीं बल्कि एकजुट होकर लड़ने का समय है. इसलिए मिशन 2023- 24 के लिए पूरी ताकत और मेहनत के साथ जुड़ जाएं, क्योंकि मध्य प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव काफी अहम है. इस चुनाव को हमें हर हाल में जीतना है, इसलिए अपने अंदर के "अहम" को छोड़कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ो.
कार्यसमिति की बैठक में 1800 प्रतिनिधि रहे मौजूद: बीजेपी की अंतिम प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, सह प्रभारी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम भाजपा के सभी बड़े नेता सहित 1800 प्रतिनिधि मौजूद रहे.
बैठक में चंबल-अंचल की गुटबाजी पर फोकस: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक समाप्त होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभागीय पदाधिकारियों की बैठक ली. यह बैठक एक निजी होटल में रखी गई. इस बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग के सभी मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में अमित शाह ने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी नेताओं से चर्चा की और आंचल में गुटबाजी को खत्म करने के लिए आपस में सामंजस्य बैठाने की बात कही. साथ ही ग्वालियर चंबल-अंचल में गुटबाजी को लेकर भी उन्होंने नेताओं से चर्चा की. ग्वालियर चंबल-अंचल में गुटबाजी सबसे हावी है और सिंधिया के आने के बाद यहां भाजपा के नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इस कारण पार्टी चिंतित है कि कहीं इस आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें नुकसान ना हो जाए. यही कारण है कि गुटबाजी दूर करने और आपस में सामंजस्य बैठाने के लिए खुद अमित शाह को हस्तक्षेप करना पड़ा है.
150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा: बैठक संपन्न होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "प्रदेश कार्यसमिति की बैठक काफी ऐतिहासिक हुई है. गृह मंत्री अमित शाह और बैठक में मौजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर यह कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा 150 सीटों से ज्यादा सीटे लेकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी." वहीं केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल का कहना है कि "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण से हमारे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को ऊर्जा मिलती है. मध्यप्रदेश में हमारे कार्यकर्ता को सिर्फ ताकत का अंदाजा कराना है, हमारा कार्यकर्ता अजेय है और अजेय था."