Amit Shah in Indore: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ सम्मेलन को संबोधित किया. इसके पहले शाह इंदौर एयरपोर्ट से सीधे भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने देवी अहिल्या बाई होल्कर को याद किया, साथ ही कहा कि "मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 में हम सभी 29 सीटें जीतेंगे." इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.
एमपी में फिर आ रही बीजेपी की सरकार: बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि "मध्य प्रदेश की जनता का ह्रदय से धन्यवाद करता हूं कि जिसने भाजपा पर कृपा करके, भाजपा की झोली वोटों से भर दी. आज कार्यकर्ताओं का ये उत्साह बता रहा है कि 2023 और 2024 के चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. आज कार्यकर्ताओं से आह्वान करने आया हूं, एक प्रकार से विधानसभा चुनाव 2023 की आज यहां शुरूआत हो जा रही है. पूरे मध्य प्रदेश में और हर संभाग में इसी तरह के सम्मेलन होने हैं और मध्य प्रदेश में सबसे पहला सम्मेलन मालवा प्रदेश में हो रहा है."
-
भाजपा की शक्ति उसका बूथ कार्यकर्ता है। इंदौर में @BJP4MP द्वारा आयोजित ‘बूथ अध्यक्ष सम्मेलन’ से लाइव... https://t.co/4AFOYRbHj7
— Amit Shah (@AmitShah) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा की शक्ति उसका बूथ कार्यकर्ता है। इंदौर में @BJP4MP द्वारा आयोजित ‘बूथ अध्यक्ष सम्मेलन’ से लाइव... https://t.co/4AFOYRbHj7
— Amit Shah (@AmitShah) July 30, 2023भाजपा की शक्ति उसका बूथ कार्यकर्ता है। इंदौर में @BJP4MP द्वारा आयोजित ‘बूथ अध्यक्ष सम्मेलन’ से लाइव... https://t.co/4AFOYRbHj7
— Amit Shah (@AmitShah) July 30, 2023
कमलनाथ नहीं करप्शन नाथ: शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि "कमलनाथ नहीं, वो करप्शन नाथ थे, श्रीमान बंटाधार मध्य प्रदेश का बजट 23 हजार करोड़ का छोड़कर गए थे, लेकिन 2023 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट पेश किया."
दुनिया में मोदी की गूंज: शाह ने आगे कहा कि "आज मोदी जी ने दुनिया में भारत का झंडा बुलंद करने का काम किया है, हर जगह सिर्फ मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं और ये नारे मध्य प्रदेश, भारत और देश की 140 करोड़ जनता के सम्मान में लग रहे हैं. पहले आए दिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और गोलियां चलाकर चले जाते थे और केंद्र सरकार कुछ नहीं करती थी. मोदी सरकार आई और फिर पाकिस्तान ने उरी व पुलवामा में हमला किया, लेकिन वे भूल गए कि अब यहां UPA की नहीं, भाजपा सरकार है."
पीएम मोदी ने किया तार्थों का उद्धार: अमित शाह ने कहा कि "कांग्रेस की सरकार 70 सरकार चली, लेकिन गरीबों के लिए उन्होंने कुछ काम नहीं किया, भाजपा ने गरीब कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए. यही कारण है कि आज मोदी जी गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं. इसी तरह हर घर नल से जल के माध्यम से 60 लाख 22 हजार घरों में जल का कनेक्शन पहुंचा. आयुष्मान भारत के तहत 3 करोड़ 60 लाख गरीबों को 5 लाख तक का सारा स्वास्थ्य का खर्चा मुफ्त में देने का काम मोदी जी ने किया. इसी तरह महाकाल लोक बनाना हो, चाहे काशी विश्वनाथ कोरिडोर बनाना हो, चाहे सोमनाथ का मंदिर बनाना हो, मोदी जी ने हमारे तीर्थों का उद्धार किया है."
"कांग्रेस पार्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लटका रही थी, अटका रही थी और भटका रही थी, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में कोर्ट का फैसला आया और मोदी जी ने राम मंदिर का भूमिपूजन कर दिया. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है."
एमपी को बचाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी: बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि "भाजपा को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले देश के गृह मंत्री अमित शाह का मालवा की धरती आए हैं, आज गृहमंत्री का पाथेय लेकर कार्यकर्ता चुनाव में उतरेंगे. वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बनाने का पाप कमलनाथ ने किया, कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था, "कमीशन लाओ और काम ले जाओ" की स्थिति थी, इसलिए प्रदेश को बर्बादी से बचाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है."
प्रदेश के मुखिया शिवराज ने आगे कहा कि "कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद करने में कसर नहीं छोड़ी, जनकल्याण की योजनाएं कमलनाथ ने बंद कर दी थीं. कांग्रेस ने विद्यार्थियों से लैपटॉप, बुजुर्गों से तीर्थ दर्शन और बेटियों से कन्यादान योजना के पैसे छीन लिए थे. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली और संपन्न भारत का निर्माण हो रहा है. आज पूरी दुनिया में मोदी-मोदी की ही गूँज है, देश का मान-सम्मान दुनियाभर में बढ़ रहा है."