ETV Bharat / bharat

अजय कुमार मिश्रा ने अमित शाह से की मुलाकात, लखीमपुर खीरी घटना पर दी जानकारी - Amit Shah

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान मिश्रा ने गृह मंत्री को उत्तर प्रदेश में अपने गृह जिले लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना के बारे में बताया.

अजय कुमार मिश्रा ने अमित शाह से की मुलाकात
अजय कुमार मिश्रा ने अमित शाह से की मुलाकात
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 5:48 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों को कथित तौर पर कुचलने के लिए बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने के बाद से मिश्रा की गृह मंत्री से यह पहली मुलाकात है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक में पहली मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय में आए और करीब आधे घंटे तक वहां रहे. कुछ आधिकारिक कामकाज करने के बाद मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक से रवाना हो गए. इसके बाद वह शाह के आवास पर गए, जहां वह करीब आधे घंटे तक रहे.

ऐसा माना जा रहा है कि मिश्रा ने गृह मंत्री को उत्तर प्रदेश में अपने गृह जिले लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना के बारे में बताया. विपक्ष इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मिश्रा को हटाए जाने की मांग कर रहा है. हालांकि, मिश्रा ने इस घटना में अपने बेटे की संलिप्तता से इनकार किया है.

इस बीच, बृहस्पतिवार को होने वाले उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है, जिसमें मिश्रा को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था तथा कार्यक्रम को संबोधित करना था. इस कार्यक्रम का निमंत्रण मीडिया को भी दिया गया था.

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के एक मीडिया अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम को अभी रोक दिया गया है और निमंत्रण को रद्द समझा जाए. यह कार्यक्रम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जेलों के प्रमुख के सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन से संबंधित था.

दो दिवसीय इस कार्यक्रम के शुक्रवार को विदायी सत्र के लिए नित्यानंद राय मुख्य अतिथि थे. राय भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं. पुलिस ने रविवार की घटना में किसानों की मौत को लेकर अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा और सात अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

पढ़ें - रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 78 दिन का बोनस

केंद्रीय मंत्री ने किसान संगठनों के उन आरोपों से इनकार किया कि उनका बेटा एक कार में बैठा हुआ था. उन्होंने कहा कि उनके पास यह दिखाने के लिए सबूत है कि उनका बेटा कहीं और हो रहे किसी कार्यक्रम में गया हुआ था.

मिश्रा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही एक गाड़ी तब पलट गयी जब प्रदर्शनकारियों ने उस पर पथराव किया. किसान उस गाड़ी के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गयी. प्रदर्शनकारियों ने कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.

(भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों को कथित तौर पर कुचलने के लिए बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होने के बाद से मिश्रा की गृह मंत्री से यह पहली मुलाकात है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक में पहली मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय में आए और करीब आधे घंटे तक वहां रहे. कुछ आधिकारिक कामकाज करने के बाद मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक से रवाना हो गए. इसके बाद वह शाह के आवास पर गए, जहां वह करीब आधे घंटे तक रहे.

ऐसा माना जा रहा है कि मिश्रा ने गृह मंत्री को उत्तर प्रदेश में अपने गृह जिले लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई घटना के बारे में बताया. विपक्ष इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मिश्रा को हटाए जाने की मांग कर रहा है. हालांकि, मिश्रा ने इस घटना में अपने बेटे की संलिप्तता से इनकार किया है.

इस बीच, बृहस्पतिवार को होने वाले उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है, जिसमें मिश्रा को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था तथा कार्यक्रम को संबोधित करना था. इस कार्यक्रम का निमंत्रण मीडिया को भी दिया गया था.

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के एक मीडिया अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम को अभी रोक दिया गया है और निमंत्रण को रद्द समझा जाए. यह कार्यक्रम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जेलों के प्रमुख के सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन से संबंधित था.

दो दिवसीय इस कार्यक्रम के शुक्रवार को विदायी सत्र के लिए नित्यानंद राय मुख्य अतिथि थे. राय भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं. पुलिस ने रविवार की घटना में किसानों की मौत को लेकर अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा और सात अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

पढ़ें - रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 78 दिन का बोनस

केंद्रीय मंत्री ने किसान संगठनों के उन आरोपों से इनकार किया कि उनका बेटा एक कार में बैठा हुआ था. उन्होंने कहा कि उनके पास यह दिखाने के लिए सबूत है कि उनका बेटा कहीं और हो रहे किसी कार्यक्रम में गया हुआ था.

मिश्रा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही एक गाड़ी तब पलट गयी जब प्रदर्शनकारियों ने उस पर पथराव किया. किसान उस गाड़ी के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गयी. प्रदर्शनकारियों ने कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.