नई शिक्षा नीति से वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरेगा भारत, देखें खास चर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्र सरकार ने बुधवार को नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी. इस नई नीति में स्कूल और उच्च शिक्षा में व्यापक बदलाव का प्रस्ताव है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानंद त्रिपाठी ने NALSAR लॉ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा से बात की. डॉ. मुस्तफा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति- 2020 के बारे में हमने अभी तक जो कुछ भी देखा सुना है, उसमें स्वागत करने के लिए बहुत कुछ है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से भारत ज्ञान के क्षेत्र में वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरेगा. नई शिक्षा नीति में अमेरिकी शिक्षा प्रणाली की झलक दिखती है.