गन्ने के खेत में मिले तेंदुए के तीन बच्चे, इलाके में दहशत - nashik leopard video
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के नासिक में एक गन्ने के खेत में तेंदुए के तीन शावक देखे गए थे. करीब आठ घंटे के बाद मादा तेंदुआ वहां आकर अपने बच्चों को लेकर चली गई, जिसका दृश्य वहां लगे ट्रैप कैमरे में कैद हो गया है. यहां के वाडी रैन इलाके में डेम्सी के बागान में गन्ना काटते समय तेंगुए के शावक देखे गए थे. वन विभाग को इस बारे में सूचित किया गया, जिसके बाद वन अधिकारियों के निर्देश पर गन्ने की कटाई रोक दी गई थी. इसके बाद तीनों शावकों को वन कर्मचारियों ने तीनों शावकों का मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित उसी स्थान पर रख दिया. मादा तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शावकों के पास ट्रैप कैमरा लगाया गया. इसी कैमरे में मादा तेंदुए के घटनास्थल पर आकर शावकों को ले जाने का वीडियो कैद हो गया. वन कर्मचारियों का कहना है कि तीनों शावक एक-एक माह के थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST