चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मझगांव प्रखंड के मध्य विद्यालय बालिबंध (Middle School Balibandh) में सोमवार को जंगली हाथियों का झुंड (Wild Elephant Herd) मेन गेट तोड़कर विद्यालय परिसर में घुस गया. विद्यालय भवन के अंदर स्कूली बच्चों के बीच वितरण करने के लिए चावल की बोरी रखी गई थी. जंगली हाथियों ने स्कूल भवन का दोनों गेट और कार्यालय का गेट भी तोड़ दिया, लेकिन चावल की बोरी गेट से दूर होने के कारण हाथी अंदर घुस नहीं सके.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीहः सरिया में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, मकान को किया क्षतिग्रस्त
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष प्रधान ने बताया कि शनिवार को ही मझगांव कार्यालय से चावल का उठाव किया गया था. सोमवार को बच्चों के बीच चावल वितरण किया जाना था, जिसके लिए चावल की बोरियां लाकर रखी गई थी. गनीमत रही कि हाथियों का झुंड (Wild Elephant Herd) बोरे के पास नहीं पहुंच सका, वरना बड़ा नुकसान हो जाता. लेकिन हाथियों ने विद्यालय के तीन गेट को तोड़ दिया. इसकी सूचना मध्यमा शिक्षा कार्यालय में दे दी गई.
मजगांव प्रखंड क्षेत्र में आए दिन जंगली हाथियों की ओर से कहीं ना कहीं उत्पाद मचाया जाता रहता है. जंगली हाथियों की ओर से स्कूल भवन में रखे चावल को निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त किया जाता रहता है. लेकिन वन विभाग की ओर से इस पर कोई पहल नहीं की जाती.