चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (West Singhbhum Chamber of Commerce and Industries) के सत्र 202-2023 की छठी कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक का आयोजन चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में हुआ. इस दौरान पिछले बैठक के सभी कार्यों की संपुष्टि की गई. बैठक में शहरी विकास समिति के चेयरमैन श्याम गोयनका ने होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि के बारे में विस्तृत चर्चा कर उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया.
जून में भी होगी मीटिंग: इसके साथ ही चक्रधरपुर अनुमंडल (Chakradharpur Sub-Division) में भी एक बैठक वहां के सदस्यों की ओर से जून महीने में आयोजित की जाएगी. वहीं जगन्नाथपुर में 12 जून को सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा चेंबर के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश केडिया के सुझाव पर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय जुबली तालाब में 25 पौधा लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए पौधे की व्यवस्था करने की इम्तियाज खान जी को जिम्मेवारी दी गई है. इस दौरान उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश केडिया, महासचिव पंकज भालोटिया, सह सचिव छोटेलाल तामसोए, सह सचिव छोटे लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्याम गोयंका, इम्तियाज खान, गौरव मुधडा, पंकज आहूजा, होटल समिति के चेयरमैन मनीष गुप्ता और अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.