चाईबासा: कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की 140वीं जयंती के अवसर पर स्टोरी टेलर सह साहित्यकार दिनकर शर्मा ने दो भाइयों के रिश्ते पर केंद्रित कहानी बड़े भाई साहब की दो प्रस्तुतियां की. पहली प्रस्तुति जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की तरफ ले कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार में गूगल मीट के माध्यम से हुई. जिसे देश के विभिन्न क्षेत्रों से साहित्कारों, शिक्षाविदों और साहित्य के विद्यार्थियों ने देखा व सराहा. वहीं दिनकर की वाचन शैली व प्रस्तुति को सराहा गया.
कहानी 'बड़े भाई साहब' की प्रस्तुति
इप्टा चाईबासा की तरफ से आयोजित प्रेमचंद जयंती समारोह में एक बार फिर से कहानी 'बड़े भाई साहब' की दूसरी प्रस्तुति की. दिनकर शर्मा की तरफ से चाईबासा के इफ्टा के आयोजित कार्यक्रम में फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रस्तुति प्रसारण किया गया. उपस्थित सीमित दर्शकों ने इस प्रस्तुति को गागर में सागर भरने वाला कला कहकर सराहना की. सभी ने प्रस्तुति देखने के उपरांत प्रशंसनीय लहजों भी अपनी प्रतिक्रियाएं प्रेषित की. कोविड संक्रमण के इस प्रतिकूल समय में प्रेमचंद जी के रंचना संसार की उपयोगिता व प्रासंगिकता पर इप्टा के रंगकर्मियों ने परिचर्चा भी की.
इसे भी पढे़ं-चाईबासा: शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर कोर्स ट्रेनिंग सत्र का आयोजन, टाटा क्लासेज ने करवाया आयोजन
प्रेमचंद की कृतियों पर अपने विचार प्रस्तुत
प्रोफेसर प्रशांत, सहायक प्राध्यापक धनंजय, शीतल सुगंधिनी बागे, इप्टा, चाईबासा के संस्थापक तरुण मोहम्मद, सचिव संजय चौधरी, बासू मछुआ एवं उषा मिश्रा ने 'बड़े भाई साहब की प्रस्तुति और प्रेमचंद की कृतियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए.
ये लोग हुए मौजूद
इस अवसर पर अध्यक्ष कैसर परवेज़, रोबिन्स कचमार, परवेज़ आलम, श्यामलाल दास, शिवशंकर राम, चिन्मय व दिनकर शर्मा के सहयोगी सुशांत की उपस्थिति रहे. कार्यक्रम का संचालन व प्रमुख वक्ता की भूमिका रंगकर्मी देवेन्द्र कुमार मिश्रा मौजूद रहे.