चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ग्राम पाटातोरब के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस जावनों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये दो आईईडी बम बरामद किए गए हैं. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर दोनों आईईडी को एसओपी का पालन करते हुए नष्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान की स्थिति सामान्य, डॉक्टर ने कहा- अगले दो दिन तक निगरानी में रखने की आवश्यकता
प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
इसी क्रम में 10 अक्टूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगडा, हाथीबुरू, तिलायबेडा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र एवं टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गौबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.
अभियान के दौरान शनिवार को टोन्टो थाना इलाके के ग्राम पाटातोरब के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने पहले से ही दो आईईडी लगाए थे. इनमें से एक 8 किलो का और दूसरा 5 किलो आईईडी था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस जवानों ने एसओपी का पालन करते हुए उसी स्थान पर दोनों बमों को नष्ट कर दिया.
इसके अलावा गोईलकेरा थाना इलाके के मारादिरी गांव के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में भी एक आईईडी और रास्ते में गड्ढा कर लोहे का रड और स्पाइक होल लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन्हें भी उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट किया गया है.