चाईबासा: चक्रधरपुर अनुमंडल के टेबो थाना क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी से लदा ट्रक जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कंडक्टर मौके से फरार हो गया है.
सोंगरा वन प्रक्षेत्र के कर्मियों को सूचना मिली थी कि तस्कर जंगल से लकड़ी काटकर ले जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही वन कर्मियों ने टेबो थाना पुलिस की मदद से तस्करों का पीछा किया और लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त कर लिया. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी बन्ने उरांव ने बताया कि लकड़ियों की कीमत करीब आठ लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें: रांची में मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर लाना पड़ा रिम्स
अधिकारी ने बताया कि अवैध लकड़ी से लदा ट्रक टेबो के पास से जंगल की ओर एनएच मुख्य सड़क पर निकला. ट्रक को रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी. पुलिस की मदद से ट्रक का 15 किलोमीटर पीछा किया गया और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.