ETV Bharat / state

चाईबासा: देवेंद्र मांझी का मना 26वां शहादत दिवस, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - देवेंद्र मांझी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि

चाईबासा में देवेंद्र मांझी के 26वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई. जोबा मांझी सहित तीन विधायकों ने देवेंद्र मांझी को श्रद्धांजलि दी. वहीं इस दौरान सभा का आयोजन नहीं किया गया.

devendra majhi 26th martyrdom day in chaibasa
देवेंद्र मांझी को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:31 AM IST

चाईबासा: गोईलकेरा में जल, जगंल और जमीन की आवाज बुंलद करने वाले नेता देवेंद्र मांझी के 26वें पुण्यतिथि पर झामुमो पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई. मालूम हो कि पिछले 25 सालों के इतिहास में यह पहला मौका था जब शहादत दिवस पर सभा का आयोजन नहीं हुआ.

देवेंद्र मांझी को दी गई श्रद्धांजलि
कोराना महामारी और सरकारी दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए झामुमो की विधायक सह कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी ने सभा के आयोजन को स्थगित कर दिया. वहीं बिना किसी तामझाम और गिने चुने लोगों के साथ जोबा मांझी ने सबसे पहले पहुंच कर सादे समारोह में देवेंद्र मांझी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि मांझी साहब त्याग और बलिदान के प्रतिमूर्ति थे. अलग झारखंड राज्य की मांग को लेकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ कभी कंधा से कंधा मिलाकर चला करते थे. आज जो कुछ भी हुआ उनके ही बलिदान का प्रतिफल है.

इसे भी पढ़ें-चाईबासाः 8 लोगों की हत्या की खबर निकली झूठी, आरोपी निकला मानसिक विक्षिप्त

बारी-बारी से पहुंचे तीन विधायक
कोराना महामारी और सोसल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए, जिले के तीन विधायक चाईबासा से दिपक बिरूवा, मझगांव से निरल पुर्ति, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने बारी बारी से गोईलकेरा पंहुच कर देवेंद्र मांझी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

चाईबासा: गोईलकेरा में जल, जगंल और जमीन की आवाज बुंलद करने वाले नेता देवेंद्र मांझी के 26वें पुण्यतिथि पर झामुमो पार्टी की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई. मालूम हो कि पिछले 25 सालों के इतिहास में यह पहला मौका था जब शहादत दिवस पर सभा का आयोजन नहीं हुआ.

देवेंद्र मांझी को दी गई श्रद्धांजलि
कोराना महामारी और सरकारी दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए झामुमो की विधायक सह कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी ने सभा के आयोजन को स्थगित कर दिया. वहीं बिना किसी तामझाम और गिने चुने लोगों के साथ जोबा मांझी ने सबसे पहले पहुंच कर सादे समारोह में देवेंद्र मांझी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि मांझी साहब त्याग और बलिदान के प्रतिमूर्ति थे. अलग झारखंड राज्य की मांग को लेकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ कभी कंधा से कंधा मिलाकर चला करते थे. आज जो कुछ भी हुआ उनके ही बलिदान का प्रतिफल है.

इसे भी पढ़ें-चाईबासाः 8 लोगों की हत्या की खबर निकली झूठी, आरोपी निकला मानसिक विक्षिप्त

बारी-बारी से पहुंचे तीन विधायक
कोराना महामारी और सोसल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए, जिले के तीन विधायक चाईबासा से दिपक बिरूवा, मझगांव से निरल पुर्ति, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने बारी बारी से गोईलकेरा पंहुच कर देवेंद्र मांझी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.