चाईबासा: जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के पोडेंगेर गांव में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की हत्या कर कोयल कारो नदी घाट में दफना देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंःधान काटने के दौरान पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, पति ने हसुआ से रेत दिया पत्नी का गला
आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर बंदगांव पुलिस ने तीनों लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि एक ही परिवार के 40 वर्षीय सालेम डांगा, उसकी पत्नी बेलानी डांगा और पुत्री राहिल डांगा पिछले रविवार से गायब थी. रिश्तेदारों की सूचना पर पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो इस हत्याकांड में गांव के ही मार्क्स डांगा पर पुलिस को संदेह हुआ. मार्क्स को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया. मार्क्स के निशानदेही पर ही पुलिस ने कोयल कारो नदी घाट पर दफनाए गए शव को बरामद कर लिया है.
चाकू से की गई हत्या
पुलिस ने बताया कि तीनों की हत्या चाकू से गला रेत कर की गई है. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद की वजह से मार्क्स समेत गांव के नौ लोगों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.. इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घर में घुसकर हत्या
बताया जा रहा है कि हत्या के दिन सालेम डांगा की पत्नी चुल्हे पर चावल बना रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी और शव को दफना दिया. सालेम डांगा की दो पुत्री मौसी की घर गई हुई थी, जिससे दोनों बच गई है. प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने बताया कि हत्या का कारण आपसी दुश्मनी है.