ETV Bharat / state

मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात नक्सली, भारी मात्रा में हथियार बरामद - चाईबासा में मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात नक्सली

नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात चंपवा, उसकी पत्नी सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया है. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एके-47 जैसे हथियार भी बरामद किए हैं.

आईजी
आईजी
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:19 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:49 AM IST

रांची: नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात चंपवा, उसकी पत्नी सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया है. जबकि दो नक्सलियों को जीवित पकड़ लिया गया.

देखें पूरी खबर

3 घंटे तक चली मुठभेड़

झारखंड पुलिस के आईजी अभियान साकेत सिंह ने बताया कि चाईबासा के मनमाडूबेड़ा जंगल में पीएलएफआई नक्सलियों का एक दस्ता कैंप कर रहा है. इस सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को घेरने की रणनीति बनाई. और घने जंगल मे बने नक्सलियों के कैंप को घेर लिया. पुलिस पार्टी को देखकर नक्सलियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. लगभग 3 घंटे के भीषण मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भागने लगे सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किये.

एके-47 हथियार जब्त

आईजी अभियान ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने जब जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, तो वहां से एके-47 जैसे हथियार और गोला-बारूद के सहित नक्सलियों के प्रयोग में लाए जाने वाले रोजमर्रा की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं. वही जंगल में ही छुपे हुए दो नक्सलियों को भी पुलिस ने धर दबोचा. इनमें से एक नक्सली को गोली लगी है, जिसका इलाज करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा रोबोट, एनआईटी सरायकेला में रिसर्च जारी

पुलिस ने की नक्सलियों की पहचान

पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में जिन तीन नक्सलियों क को मार गिराया गया है उनकी पहचान कर ली गई है. मारे गए नक्सलियों में कुख्यात चंपवा और उसकी पत्नी के और पतरस शामिल है. चंपवा पीएलएफआई संगठन में एरिया कमांडर के पद पर था.

रांची: नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात चंपवा, उसकी पत्नी सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया है. जबकि दो नक्सलियों को जीवित पकड़ लिया गया.

देखें पूरी खबर

3 घंटे तक चली मुठभेड़

झारखंड पुलिस के आईजी अभियान साकेत सिंह ने बताया कि चाईबासा के मनमाडूबेड़ा जंगल में पीएलएफआई नक्सलियों का एक दस्ता कैंप कर रहा है. इस सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को घेरने की रणनीति बनाई. और घने जंगल मे बने नक्सलियों के कैंप को घेर लिया. पुलिस पार्टी को देखकर नक्सलियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. लगभग 3 घंटे के भीषण मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भागने लगे सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किये.

एके-47 हथियार जब्त

आईजी अभियान ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने जब जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, तो वहां से एके-47 जैसे हथियार और गोला-बारूद के सहित नक्सलियों के प्रयोग में लाए जाने वाले रोजमर्रा की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं. वही जंगल में ही छुपे हुए दो नक्सलियों को भी पुलिस ने धर दबोचा. इनमें से एक नक्सली को गोली लगी है, जिसका इलाज करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा रोबोट, एनआईटी सरायकेला में रिसर्च जारी

पुलिस ने की नक्सलियों की पहचान

पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में जिन तीन नक्सलियों क को मार गिराया गया है उनकी पहचान कर ली गई है. मारे गए नक्सलियों में कुख्यात चंपवा और उसकी पत्नी के और पतरस शामिल है. चंपवा पीएलएफआई संगठन में एरिया कमांडर के पद पर था.

Last Updated : May 29, 2020, 10:49 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.