चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला थाना क्षेत्र के कुरजुली गांव में एक महिला की हत्या हुई. हत्या किसी दूसरने ने नहीं बल्कि उसी के बेटे ने 20 अगस्त को की. हत्यारा बेटा मां से नाराज था. नाराजगी सिर्फ एक छोटे से बात लेकर थी कि बेटे ने जब मां से खाना मांगा तो मां ने नहीं दिया. जिसके बाद नाराज बेटे ने अपनी मां की टांगी से काट कर हत्या कर दी.
महिला की उम्र 55 साल थी और उसका नाम बुधनी सुंडी था. रांदो सुंडी को हत्या करने के बाद जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसने पश्चाताप में खुद का भी गला काट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मुंडा विजय गागराई ने कराईकेला पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण शव के साथ आरोपी बेटे को लेकर करीब दस किमी दूर पोंगड़ा नदी तट पहुंचे. जहां पहले से मौजूद कराईकेला पुलिस ने आरोपी रांदो सुंडी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी देखें- चाईबासाः नक्सलियों और अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, एसपी ने बनाई योजना
पुलिस ने आरोपी का पहले तीन सप्ताह तक इलाज कराया. जब वो पूरी तरह स्वस्थ हो गया तब उसे जेल भेजकर कानूनी प्रक्रिया भी निभाई. चाईबासा एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि कराईकेला पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए लगातार उसका इलाज करवाया. जब वो पूरी तरह स्वस्थ हो गया है तो उसे उसके जुर्म की सजा देते हुए जेल भेजा गया.