चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनवा थाना अंतर्गत बुरुकेला गांव में 7 लोगों की हत्या कर दी गई. वैसे इस हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना रविवार की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार के दिन बुरुकेला गांव में तीन मोटरसाइकिल पर सवार 9 युवक पहुंचे और पांच घर में जमकर तोड़फोड़ की.
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार के दिन बैठक बुलाई, हालांकि बैठक में तोड़फोड़ करने वाले सभी 9 युवक को लाया गया, बैठक शुरू होते ही दो युवक भागने लगे, देखते-देखते सभी के सभी आरोपी युवक भागने लगे. तभी ग्रामीणों ने सात युवक को पकड़कर जमकर पिटाई की और हत्या कर पहाड़ के नीचे कैनाल में फेंक दिया.
अभी भी दो युवक गायब हैं, वैसे पुलिस का कहना है कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर या घटना घटी है मुखिया और उप मुखिया के बीच पहले से ही लड़ाई चल रही थी हालांकि कुछ लोग पत्थलगड़ी का रूप देने में लगे थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इस मामले से साफ इंकार कर दिया है. गांव के लोगों का भी कहना है कि आपसी रंजिश में ही हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है.
मारे गए 7 लोगों के शव बरामद. एडीजी एमएल मीणा ने की पुष्टि. मरने वालों में
जेम्स बुढ़, उप मुखिया, बुरुबुलीकेरा गांव
लोमा बुढ़- उम्र 25 साल
जावरा बुढ़- उम्र 22 साल
सोंगे टोपनो- उम्र 23 साल
एतवा बुढ़- उम्र 24 साल
निर्मल बुढ़- उम्र 25 साल
बोनाम लोंगा- उम्र 35 साल
सभी ग्रामीण बुरुबुलीकेरा गांव के हैं. शवों को सीआरपीएफ के लोढ़ाई स्थित कैंप में लाया गया है. फिलहाल इलाके में छापेमारी चल रही है. संबंधित गांव के सभी पुरुष फरार हो गए हैं.