ETV Bharat / state

चक्रधरपुर में धारा 144 लागू, कमलदेव गिरी की हत्या के विरोध में दुकानें हैं बंद - चक्रधरपुर शहर का माहौल

गिरिराज सेना हिंदूवादी संगठन के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या के बाद चक्रधरपुर में धारा 144 लागू (Section 144 imposed in Chakradharpur) है. चक्रधरपुर में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है. वहीं इस हत्या के विरोध में दुकानदारों ने स्वेच्छा से ही अपनी दुकानें बंद रखी हैं.

Section 144 imposed in Chakradharpur after Hindu organization leader Kamal Dev Giri murder
पश्चिमी सिंहभूम
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 12:20 PM IST

चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना हिंदूवादी संगठन के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या के बाद शहर में तनाव है. जिसे ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर में धारा 144 (Section 144 imposed in Chakradharpur) लागू कर दी गई है. साथ ही पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के प्रमुख कमल देव गिरी की अपराधियों ने बम मारकर की हत्या, भाजपा में होने वाले थे शामिल

चक्रधरपुर के आसपास क्षेत्रों के दुकानदारों के द्वारा स्वेच्छा से ही इस घटना का विरोध करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया है. सड़कें पूरी तरह से सुनसान है, एक दो लोग ही सड़क पर नजर आ रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए चक्रधरपुर में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है. पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि कमलदेव गिरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. हालांकि अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है.

देखें वीडियो

शनिवार को कमलदेव गिरी की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों को पर असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी कर दी थी. लोगों ने आधे घंटे तक शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया, उसके बाद कमलदेव की मां के कहने पर उनके पुत्र के पार्थिव शरीर को आवास ले जाया गया. इधर सड़क जाम के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा भीड़ पर पथराव कर दिया गया. जिससे चक्रधरपुर शहर का माहौल और बिगाड़ने का प्रयास किया गया. इसके बाद इलाके में माहौल बिगड़ता देख सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. देर रात से ही शहर के माहौल को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह जगह पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना हिंदूवादी संगठन के प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या के बाद शहर में तनाव है. जिसे ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर में धारा 144 (Section 144 imposed in Chakradharpur) लागू कर दी गई है. साथ ही पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के प्रमुख कमल देव गिरी की अपराधियों ने बम मारकर की हत्या, भाजपा में होने वाले थे शामिल

चक्रधरपुर के आसपास क्षेत्रों के दुकानदारों के द्वारा स्वेच्छा से ही इस घटना का विरोध करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया है. सड़कें पूरी तरह से सुनसान है, एक दो लोग ही सड़क पर नजर आ रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए चक्रधरपुर में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है. पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि कमलदेव गिरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. हालांकि अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है.

देखें वीडियो

शनिवार को कमलदेव गिरी की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों को पर असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी कर दी थी. लोगों ने आधे घंटे तक शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया, उसके बाद कमलदेव की मां के कहने पर उनके पुत्र के पार्थिव शरीर को आवास ले जाया गया. इधर सड़क जाम के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा भीड़ पर पथराव कर दिया गया. जिससे चक्रधरपुर शहर का माहौल और बिगाड़ने का प्रयास किया गया. इसके बाद इलाके में माहौल बिगड़ता देख सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. देर रात से ही शहर के माहौल को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह जगह पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.