चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ियाबेड़ा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया (operation against Naxalites in West Singhbhum) गया. इस दौरान सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल को सर्च अभियान में सफलता मिली है. जिसमें कई सामग्रियां बरामद की गयी (Naxalite material recovered from West Singhbhum) हैं. साथ ही जवानों ने कई नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिए.
इसे भी पढ़ें- लातेहार: 1 लाख का इनामी नक्सली जितेंद्र गंझू गिरफ्तार
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ कोबरा झारखंड जगुआर एवं जिला पुलिस बल शामिल रहे. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों ने नक्सलियों के कई कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में लगभग 2 फीट कोडेक्स वायर, दो मोबाइल, बैटरी, मलेरिया से बचने के लिए दवाएं, सर्जिकल उपकरण, भारी मात्रा नक्सली साहित्य और सामान की बरामदगी हुई है. फिलहाल पुलिस के जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है.
लातेहार से हथियार बरामदः 9 नवंबर की सीआरपीएफ की बड़ी कार्रवाई हुई. जिसमें लातेहार जिला में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की 214 बटालियन की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें गनईखर से भारी मात्रा में नक्सली हथियार बरामद किए गए. जिसमें .303 राइफल, एक कार्बाइन मैगजीन, 100 लोहे के डिस्क और आईईडी में छींटे के रुप में इस्तेमाल किए जाने वाले शंकु भी बरामद किए गए.
खूंटी से केन बम बरामदः जिला के तोतकोरा जंगल से 30 किलो केन बम मिले (Maoist Explosives Recovered in khunti). भाकपा माओवादियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश के साथ भारी मात्रा में बम छिपाए थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने बम के साथ कई अन्य सामान भी बरामद कर माओवादियों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया. बम बरामद करने के बाद सुरक्षाबलों ने उसे जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया. 30 किलो का ये बम तोतकोरा पहाड़ के गुफा में प्लांट किया गया था. इस बम को जवानों ने जंगल में विस्फोट कर नष्ट कर दिया. इसके अलावा इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गयी.