ETV Bharat / state

चाईबासाः लचर ट्रैफिक व्यवस्था से परेशानी, मौत के साये में जीते हैं लोग - Road safety ignored in Chaibasa

चाईबासा के व्यस्त सड़कों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. राष्ट्रीय राजमार्ग 75 ई होने से दूसरे राज्यों से भी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. बड़े वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसपर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन सुबह 10 से रात 10 बजे तक नो एंट्री का समय निर्धारित किया है. जिसके बाद भी दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई है.

सड़कों पर खड़े बड़े वाहन
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 1:41 PM IST

चाईबासाः शहर के चाईबासा कॉलेज मोड़ से लेकर तांबो चौक होते हुए बाईपास क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले व्यस्त सड़कों को मौत का सड़क कहा जाता है. हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई नियम पारित किए हैं. नियमानुसार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का समय निर्धारित किया गया. इसका भी कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

शहर में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था के कारण सैकड़ों लोग अब तक मौत के मुंह में समा चुके हैं. यातायात व्यवस्था और पुलिस बल की घोर कमी है. जब से शहर का विस्तार हुआ है, चौक चौराहे भी बने हैं और लोगों की आबादी भी बढ़ी है. ऊपर से राष्ट्रीय राजमार्ग 75 ई होने के कारण दूसरे राज्यों से आने वाले भारी वाहनों का भी परिचालन बदस्तूर जारी रहता है.

यही वजह है कि इन क्षेत्रों में जाने वाले ट्रक चालक मनमाने ढंग से सड़क पर अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं. जिस कारण पिछले 3 माह में खड़ी गाड़ियों में ठोकर मारते हुए, कई दुर्घटनाएं घटी. जिला प्रशासन हर घटना के बाद यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात करते हुए मुआवजा देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है. ऊपर से रही सही कसर क्षेत्र में पड़ने वाले छोटे होटलों में भी बेरोकटोक अवैध रूप से शराब की बिक्री पूरी कर देती है. चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी परितोष ठाकुर ने लोगों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी हाईवे पेट्रोल टीम की है. जबकि होटलों में अवैध रूप से शराब की बिक्री पर भी रोक लगाना जिला उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी है. राष्ट्रीय राज्य मार्ग सड़क पर अतिक्रमण करते हुए अगर कोई अपना वाहन खड़ा करता है, तो उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माने के साथ कारावास का भी प्रावधान है.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, भोपाल के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

ऐसे में लोग सरकार और जिला प्रशासन से यातायात सुविधा और भारी वाहनों के पार्किंग व्यवस्था को बहाल करने की मांग उठाने लगे हैं. उनकी माने तो क्षेत्र में भारी वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं कर के सड़क के नीचे खेतों में पार्किंग की व्यवस्था अगर की जाए तो न केवल दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी, बल्कि जमीन मालिकों और स्थानीय युवकों को भी रोजगार मिल सकता है.

चाईबासाः शहर के चाईबासा कॉलेज मोड़ से लेकर तांबो चौक होते हुए बाईपास क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले व्यस्त सड़कों को मौत का सड़क कहा जाता है. हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई नियम पारित किए हैं. नियमानुसार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का समय निर्धारित किया गया. इसका भी कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

शहर में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था के कारण सैकड़ों लोग अब तक मौत के मुंह में समा चुके हैं. यातायात व्यवस्था और पुलिस बल की घोर कमी है. जब से शहर का विस्तार हुआ है, चौक चौराहे भी बने हैं और लोगों की आबादी भी बढ़ी है. ऊपर से राष्ट्रीय राजमार्ग 75 ई होने के कारण दूसरे राज्यों से आने वाले भारी वाहनों का भी परिचालन बदस्तूर जारी रहता है.

यही वजह है कि इन क्षेत्रों में जाने वाले ट्रक चालक मनमाने ढंग से सड़क पर अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं. जिस कारण पिछले 3 माह में खड़ी गाड़ियों में ठोकर मारते हुए, कई दुर्घटनाएं घटी. जिला प्रशासन हर घटना के बाद यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात करते हुए मुआवजा देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है. ऊपर से रही सही कसर क्षेत्र में पड़ने वाले छोटे होटलों में भी बेरोकटोक अवैध रूप से शराब की बिक्री पूरी कर देती है. चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी परितोष ठाकुर ने लोगों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी हाईवे पेट्रोल टीम की है. जबकि होटलों में अवैध रूप से शराब की बिक्री पर भी रोक लगाना जिला उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी है. राष्ट्रीय राज्य मार्ग सड़क पर अतिक्रमण करते हुए अगर कोई अपना वाहन खड़ा करता है, तो उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माने के साथ कारावास का भी प्रावधान है.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, भोपाल के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

ऐसे में लोग सरकार और जिला प्रशासन से यातायात सुविधा और भारी वाहनों के पार्किंग व्यवस्था को बहाल करने की मांग उठाने लगे हैं. उनकी माने तो क्षेत्र में भारी वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं कर के सड़क के नीचे खेतों में पार्किंग की व्यवस्था अगर की जाए तो न केवल दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी, बल्कि जमीन मालिकों और स्थानीय युवकों को भी रोजगार मिल सकता है.

Intro:
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा शहर में ट्रैफिक पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण सैकडों लोग अब तक मौत के मुँह में समा चुके हैं। चाईबासा कॉलेज मोड से लेकर तांबो चौक होते हुए बाईपास क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले व्यस्ततम मार्गों को मौत का सड़क अगर कहा जाए कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
जब से शहर का विस्तार हुआ है, चौक चौराहे भी बने हैं और लोगों की आबादी बढ़ी है। ऊपर से राष्ट्रीय राज्य मार्ग 75 ई होने के कारण अन्य राज्यों से आने वाली भारी वाहनों का भी परिचालन बदस्तूर जारी रहता है।


Body:
पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने नियम पारित करते हुए सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन में शहर में प्रवेश को लेकर नो एंट्री का समय निर्धारित तो कर दिया गया है। परंतु उसे कड़ाई से लागू करने के लिए यातायात व्यवस्था एवं पुलिस बल की घोर कमी है। यही कारण है कि इन क्षेत्रों में पड़ने वाले ट्रक चालक मनमाने ढंग से सड़क में अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। जिस कारण पिछले 3 माह में खड़ी गाड़ियों में ठोकर मारते हुए कई दुर्घटनाएं घटी और जिसमें कई लोगों मौत के आगोश में समा गए।

जिला प्रशासन हर घटना के बाद यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात करते हुए मुआवजा देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। ऊपर से रही सही कसर क्षेत्र में पड़ने वाले छोटे होटलों में भी बेरोकटोक अवैध रूप से शराब की बिक्री पूरी कर देते हैं। होटलों में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिसके कारण भी दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी होती ही जा रही है।

स्थानीय लोग जब सड़क से गुजरते हैं तो उन्हें अपनी जान गवाने का खतरा सताने लगता है। ऐसे में लोग सरकार और जिला प्रशासन से यातायात सुविधा और भारी वाहनों के पार्किंग व्यवस्था को बहाल करने की मांग उठाने लगे हैं। उनकी मानें तो क्षेत्र में भारी वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं कर के सड़क के नीचे खेतों में पार्किंग की व्यवस्था अगर की जाए तो ना केवल दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी बल्कि जमीन मालिकों एवं स्थानीय युवकों को भी रोजगार मिल सकता है।




Conclusion:सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी परितोष ठाकुर में लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेवारी हाईवे पेट्रोल टीम की है। जबकि होटलों में अवैध रूप से शराब की बिक्री पर भी रोक लगाने के लिए जिला उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेवारी है। राष्ट्रीय राज्य मार्ग सड़क पर अतिक्रमण करते हुए अगर कोई अपना वाहन खड़ा करता है। उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना हर्जाना के साथ कारावास का भी प्रावधान है जिसे कड़ाई से पालन किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.